Advertisement

श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया 15.21 करोड़ का सोना, डीआरआई ने जब्त कर छह लोगों को पकड़ा

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया करीब 15 करोड़ रुपये से ज्यादा का सोना जब्त किया है. टीम ने छह तस्करों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है. टीम ने यह सोना तीन जगहों से बरामद किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डीआरआई ने जब्त किया 15 करोड़ का सोना. (Representational image) डीआरआई ने जब्त किया 15 करोड़ का सोना. (Representational image)
aajtak.in
  • चेन्नई,
  • 15 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 8:48 AM IST

तमिलनाडु में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) की टीम ने तीन अलग-अलग जगहों से 15.21 करोड़ रुपये कीमत का 25 किलोग्राम सोना जब्त किया है. यह सोना श्रीलंका से कथित तौर पर तस्करी कर तमिलनाडु लाया गया था. अधिकारियों ने इस दौरान 56.3 लाख रुपये का कैश भी बरामद किया है. इसी के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी के अनुसार, इनपुट के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेन्नई में डीआरआई के अधिकारियों ने मद्रास हाईकोर्ट के पास एक कार को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे. टीम ने जब कार की तलाशी ली तो इस दौरान सोना और कैश मिला. डीआरआई चेन्नई जोन ने इस मामले में कहा कि तटीय नागापट्टिनम जिले में सोना पकड़ा गया है. इसे श्रीलंका से तस्करी कर भारत लाया गया था. यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

कार को रोककर चेकिंग की तो पकड़े गए स्मगलर

वहीं इसी तरह का दूसरा मामला चेन्नई से लगभग 350 किलोमीटर दक्षिण में तिरुचिरापल्ली जिले में सामने आया है. यहां डीआरआई की टीम ने एक कार को रोककर चेकिंग की, जो चेन्नई जा रही थी. कार में दो व्यक्ति सवार थे, उनके पास से भी सोना जब्त किया गया है. टीम ने जब पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने श्रीलंका से सोने की तस्करी की थी. टीम ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं तीसरी घटना में अधिकारियों ने मलेशिया से आए दो लोगों को पकड़ा है. इनके पास से पेस्ट के रूप में सोना बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है. डीआरआई ने कहा है कि पिछले सप्ताह कुल 15.21 करोड़ रुपये का लगभग 25 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है. (PTI)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement