
नीरज चोपड़ा मंगलवार को पानीपत स्थित अपने पैतृक गांव खंडरा पहुंचे थे. उनके स्वागत में समालखा से मतलौडा तक करीब 35 किलोमीटर की रैली आयोजित की गई थी. रैली के दौरान तो नीरज की तबीयत थोड़ी ठीक रही, लेकिन फिर उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद गांव में उनके स्वागत को लेकर हो रहे कार्यक्रम से वो जल्दी निकल गए.
कार्यक्रम के बाद नीरज पानीपत के कमिश्नर की गाड़ी में बैठकर उनके घर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया, जिसमें उनका तापमान बढ़ा हुआ आया. डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है.
नीरज के चाचा सुरेंदर चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि नीरज का हल्का सा तापमान बढ़ा हुआ है और उन्हें उल्टी आ रही है. डॉक्टर ने नीरज को आराम करने की सलाह दी है. फिलहाल नीरज डीसी के घर पर ही आराम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि नीरज ने दोपहर में केवल दवाई ली थी और नींबू पानी पिया था.
नीरज जब से टोक्यो से लौटे हैं, तब से व्यस्त ही चल रहे हैं. 15 अगस्त को नीरज तबीयत खराब होने के बावजूद लाल किले में कार्यक्रम में पहुंचे थे. उसके बाद अगले दिन प्रधानमंत्री मोदी की बुलाई पार्टी में भी नीरज पहुंचे थे. यहां पीएम मोदी ने उन्हें चूरमा खिलाया था. उसके बाद नीरज अपने गांव भी पहुंच गए. लगातार व्यस्त चलते रहने की वजह से नीरज आराम नहीं कर पा रहे हैं, जिस वजह से उनकी तबीयत नासाज हो जा रही है.