Advertisement

Golden Chariot Train: फिर पटरी पर दौड़ी ये लग्जरी ट्रेन, 5 लाख रुपये किराया, जानें खासियत

IRCTC के मुताबिक गोल्डन चैरियट लग्जरी ट्रेन (Golden Chariot) बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर नेशनल पार्क, मैसूर, हैलेबिड, चिकमंगलुरु, हम्पी की सैर कराते हुए सात दिन बाद वापस लौटेगी. इस ट्रेन का लुत्फ उठाने के लिए दो तरह के पैकेज हैं.

IRCTC Golden Chariot Train, goldenchariot.org IRCTC Golden Chariot Train, goldenchariot.org
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

रेलवे की सबसे लग्जरी ट्रेन गोल्डन चैरियट (Golden Chariot Train) एक बार फिर पटरी पर दौड़ने लगी है. दक्षिण भारत की सैर कराने वाली शाही ट्रेन गोल्डन चैरियट 14 मार्च से शुरू हो चुकी है. द प्राइड ऑफ कर्नाटक के नाम से मशहूर गोल्डन चैरियट ट्रेन 14 मार्च से 6 रात-7 दिन के दौरे के लिए यशवंतपुर बेंगलुरु रेलवे स्टेशन से शुरू हुई है.

Advertisement

IRCTC के मुताबिक गोल्डन चैरियट बेंगलुरु से शुरू होकर बांदीपुर नेशनल पार्क, मैसूर, हैलेबिड, चिकमंगलुरु, हम्पी की सैर कराते हुए सात दिन बाद वापस लौटेगी. इस ट्रेन का लुत्फ उठाने के लिए दो तरह के प्लान हैं. यदि आप 6 रात और 7 दिन वाला प्लान नहीं लेना चाहते तो 3 रात वाला पैकेज भी ले सकते हैं. जिसमें बेंगलुरु से मैसूर, हम्पी, महाबलीपुरम घूमने का मौका मिलेगा.

ये हैं ट्रेन के पैकेज

golden chariot train Fare


प्राइड ऑफ कर्नाटक और ज्वेल ऑफ साउथ ये दो प्रकार के पैकेज हैं. जिसमें किराया भी अलग-अलग है. बता दें कि 'द ज्वेल्स ऑफ साउथ इंडिया' का सफर 21 मार्च से शुरू होगा. इस ट्रेन का लुत्फ उठाने के लिए गोल्डन चैरियट की आधिकारिक वेबसाइट goldenchariot.org के माध्यम से बुकिंग की जा सकती है.

Advertisement
golden chariot train Fare

ट्रेन की खासियत
गोल्डन चैरियट ट्रेन 5 स्टार होटल से कम नहीं है. इस ट्रेन में जिम-स्पा समेत कई सुविधाएं हैं. इस ट्रेन में गद्देदार फर्नीचर, आलीशान कमरे, बाथरूम कोभी शानदार इंटीरियर डिजाइनिंग से तैयार किया गया है.

golden chariot train

बता दें कि इस शाही ट्रेन को 2008 में कर्नाटक राज्य पर्यटन विकास निगम (KSTDC) ने शुरू किया था. बाद में इसका संचालन IRCTC ने ले लिया था. 

टिकट बुकिंग के लिए यहां क्लिक करें.

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement