Advertisement

Good Morning Wishes: सुबह हो गई मामू, बोले तो गुड वाली मॉर्निंग.. अपनों को ये मैसेज भेजकर करें दिन की शुरुआत

Good Morning: सुबह सुबह उठते ही अगर कोई प्यार से बात कर ले तो पूरा दिन अच्छा बीतता है. आप सोकर उठें और कोई प्यारा सा मैसेज या गुड मॉर्निंग विश भेज दे तो चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है. सुबह-सुबह चेहरे पर मुस्कान से पूरा दिन बढ़िया निकलता है. अगर आप किसी अपने के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहते हैं तो नीचे दिए गुड मॉर्निंग विश भेजकर उनकी मॉर्निंग अच्छी बना सकते हैं.

Good Morning Wishes Good Morning Wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:32 AM IST

Good Morning Wishes: सुबह-सुबह उठकर सबसे पहले अपनों से मिलना चाहिए उन्हें गुड मॉर्निंग विश जरूर करना चाहिए. उसके बाद तो हम सभी पूरा दिन अपने-अपने कामों में व्यस्त हो जाते हैं. दिन की अच्छी शुरुआत करने के लिए आप अपने प्रियजनों को वॉट्सएप पर भी गुड मॉर्निंग के खूबसूरत मैसेज (Good Morning Beautiful Messages) भेजते हैं. आप भी अपने अपनों को कुछ मोटिवेशनल मैसेज (Motivational messages) भेज सकते हैं.

Advertisement

> सुबह हो गई मामू,
बोले तो गुड वाली मॉर्निंग.

 

> जब तक हार की परवाह करोगे,
जीत भी नसीब नहीं होगी.
गुड मॉर्निंग

 

> बनानी है तो अपनी पहचान बनाओ
दूसरों की परछाईं बनकर क्या फायदा.
आपका दिन शुभ हो.

 

> भरोसा अगर खुद पर है तो वो आपकी ताकत है,
और अगर दूसरों पर है तो वो आपकी कमजोरी.
गुड मॉर्निंग.

 

> आंखों में खुशी, 
लबों पर हंसी 
गम का कही नाम न हो, 
हर सुबह लाये आपके लिए इतनी खुशियां जिसकी कभी शाम न हो.

 

> हे! सूर्य देव, 
मेरे अपनों को यह पैगाम देना, 
खुशियों का दिन, हंसी की शाम देना
जब कोई पढे़ प्यार से मेरे इस पैगाम को, 
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.

 

> खिलखिलाती सुबह है, 
है ताजगी भरा सवेरा, 
फूलों और बहारों ने, 
है रंग अपना बिखेरा, 
बस इंतज़ार है आपकी एक मुस्कराहट का, 
जिसके बिना ये दिन है अधूरा!

Advertisement

 

> अपनी इस जिंदगी से प्यार करो 
हर रात के बाद सुबह का इंतजार करो, 
वो वक्त भी आयेगा जिसका इंतजार है बस अपने वक्त का इंतजार करो -सुप्रभात.

 

> ये सुबह जितनी खूबसूरत है, 
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियां
आज आपके पास हैं, उससे भी ज्यादा कल हों.

 

> सूरज के बिना सुबह नहीं होती, 
चांद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
आपकी याद के बिना दिन की शुरुआत नहीं होती.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement