Advertisement

गुड न्यूज: महाकुंभ को लेकर रेलवे चला रहा 10 स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा महाकुंभ के मद्देनजर 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. आप सभी स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN MAHAKUMBH SPECIAL TRAIN
उदय गुप्ता
  • चंदौली,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

13 जनवरी से महाकुंभ 2025 (Prayagraj Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. इसका समापन 26 फरवरी को होगा. प्रयागराज में महाकुंभ की जोर-शोर से तैयारी चल रही है. महाकुंभ को दुनिया भर का सबसे बड़ा मेला कहा जाता है. देशभर से लाखों श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होते हैं. इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. एक तरफ जहां स्थानीय स्तर पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तमाम इंतजाम किये जा रहे हैं.

Advertisement

वहीं, दूसरी तरफ भारतीय रेलवे भी महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का ख्याल रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रहा है. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे द्वारा महाकुंभ के मद्देनजर 10 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. हम आपको इन सभी स्पेशल ट्रेनों का पूरा शेड्यूल दे रहे हैं. ताकि अगर आप महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाना चाहें तो आप सुविधाजनक तरीके से वहां तक पहुंच जाएं. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ सरस्वतीचंद्र ने बताया कि रेलवे द्वारा महाकुम्भ के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर निम्न कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा.

यहां देखें ट्रेनों की लिस्ट और पूरा शेड्यूल:

  • गाड़ी संख्या 01217/01218 नागपुर-दानापुर-नागपुर महाकुंभ मेला स्पेशल-गाड़ी संख्या 01217 नागपुर-दानापुर कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 05, 09 और 23 फरवरी, 2025 को नागपुर से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.35 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 08.00 बजे बक्सर, 09.00 बजे आरा रूकते हुए 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 01218 दानापुर-नागपुर कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी, 06, 10 एवं 24 फरवरी, 2025 को दानापुर से 16.00 बजे खुलकर 17.00 बजे आरा, 18.00 बजे बक्सर, 20.00 बजे डीडीयू एवं 23.20 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 19.30 बजे नागपुर पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09019/09020 वलसाड-दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी संख्या 09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला स्पेशल 08, 17, 21, 25 जनवरी, 08, 15, 19 और 26 फरवरी, 2025 को वलसाड से 08.40 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.45 बजे बक्सर, 17.00 बजे आरा रूकते हुए 18.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला स्पेशल 09, 18, 22, 26 जनवरी, 09, 16, 20 एवं 27 फरवरी, 2025 को दानापुर से 23.30 बजे खुलकर अगले दिन 00.28 बजे आरा, 01.30 बजे बक्सर, 03.15 बजे डीडीयू और 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 09.30 बजे वलसाड पहुंचेगी.
  • गाड़ी संख्या 09021/09022 वापी-गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी संख्या 09021 वापी-गया महाकुंभ मेला स्पेशल 09, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी, 07, 14, 18 एवं 22 फरवरी, 2025 को वापी से 08.20 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 14.20 बजे डीडीयू, 15.30 बजे भभुआ रोड, 16.10 बजे सासाराम, 16.32 बजे डेहरी ऑन सोन और 16.54 बजे अनुग्रह नारायण रोड रूकते हुए 19.00 बजे गया पहुंचेगी.
  • वापसी में गाड़ी सं. 09022 गया-वापी महाकुंभ मेला स्पेशल 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी, 08, 15, 19 एवं 23 फरवरी, 2025 को गया से 22.00 बजे खुलकर 23.30 बजे अनुग्रह नारायण रोड, अगले दिन 00.02 बजे डेहरी ऑन सोन, 00.30 बजे सासाराम, 01.20 बजे भभुआ रोड, 03.15 बजे डीडीयू एवं 05.50 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए अगले दिन 10.00 बजे वापी पहुंचेगी.
  •  गाड़ी संख्या 06207/06208 मैसूर-दानापुर-मैसूर स्पेशल - गाड़ी सं. 06207 मैसूर-दानापुर स्पेशल 18 जनवरी, 15 फरवरी एवं 01 मार्च, 2025 शनिवार को मैसूर से 16.30 बजे खुलकर मंगलवार को 01.45 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए 06.30 बजे डीडीयू, 07.50 बजे बक्सर, 08.45 बजे आरा रुकते हुए 10.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
  • वापसी में गाड़ी संख्या 06208 दानापुर-मैसूर स्पेशल 22 जनवरी, 19 फरवरी और 05 मार्च, 2025 बुधवार को दानापुर से 01.45 बजे खुलकर 02.15 बजे आरा, 03.30 बजे बक्सर, 05.55 बजे डीडीयू एवं 09.10 बजे प्रयागराज छिवकी रुकते हुए शुक्रवार को 15.00 बजे मैसूर पहुंचेगी.
  •  गाड़ी संख्या 03021/03022 हावड़ा-टुंडला-हावड़ा कुंभ मेला स्पेशल - गाड़ी संख्या 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल 01 से 08 तक और 16, 20, एवं 24 जनवरी, 05, 07, 14, 21 एवं 26 फरवरी, 2025 को हावड़ा से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन 00.05 बजे धनबाद, 00.35 बजे नेसुब गोमो, 00.55 बजे पारसनाथ, 01.18 बजे हजारीबाग रोड, 01.58 बजे कोडरमा, 03.15 बजे गया, 04.18 बजे अनुग्रह नारायण रोड, 04.40 बजे डेहरी ऑन सोन, 05.00 बजे सासाराम, 05.45 बजे भभुआ रोड, 07.15 बजे डीडीयू और 10.10 बजे प्रयागराज जं. पर रुकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement