Advertisement

गूगल मैप ने असम की जगह पहुंचा दिया नगालैंड, छापा मारने पहुंची थी पुलिस

जोरहाट में छापा मारने पहुंची असम पुलिस को गूगल मैप ने नगालैंड में पहुंचा दिया. वहां के लोगों ने पुलिस की टीम को बदमाश समझकर हमला कर दिया और उन्हें बंधक बना लिया. बाद में जब नगालैंड के पुलिस अधिकारी पहुंचे तो असम पुलिस की टीम को रिहा किया.

गूगल मैप के सहारे जा रही असम पुलिस नगालैंड में पहुंच गई (फोटो- OpenAI) गूगल मैप के सहारे जा रही असम पुलिस नगालैंड में पहुंच गई (फोटो- OpenAI)
aajtak.in
  • गुवाहाटी,
  • 09 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

असम में छापा मारने जा रही पुलिस की एक टीम को गूगल मैप ने नगालैंड में पहुंचा दिया. इस दौरान ज्यादातर पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में ही थे. इसलिए वहां के लोगों ने पुलिस की टीम को मॉडर्न हथियारों के साथ देखा तो उन्हें बदमाश समझ लिया. वो किसी वारदात को अंजाम न दें, इसलिए लोगों ने उनपर हमला कर उन्हें बंधक बना लिया. 

Advertisement

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि असम पुलिस की 16 सदस्यीय टीम छापेमारी के दौरान गूगल मैप द्वारा दिखाए जा रहे रूट को फॉलो करते हुए अनजाने में नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच गई. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें रात भर बंधक बनाकर रखा. 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना मंगलवार रात को उस समय हुई जब जोरहाट जिला पुलिस की एक टीम एक आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही थी. 

बंद रास्ता Map पर क्यों दिखाया? बदायूं पुलिस ने Google को भेजा नोटिस; बरेली में पुल के नीचे गिरी थी GPS के भरोसे जा रही कार

नगालैंड के लोगों ने असम पुलिस को बना लिया बंधक

उन्होंने कहा, "ये एक चाय बागान क्षेत्र था, जिसे गूगल मैप्स पर असम में दिखाया गया था. हालांकि यह वास्तव में नगालैंड की सीमा में था. जीपीएस पर भ्रम के कारण अपराधी की तलाश में टीम नगालैंड के अंदर चली गई. स्थानीय लोगों ने असम पुलिस की टीम को अत्याधुनिक हथियार लेकर आए कुछ बदमाशों के रूप में समझा और उन्हें हिरासत में ले लिया." 

Advertisement

Google Maps ने फिर दिया धोखा... Bareilly में चलती कार नहर में गिरी, 3 लोग थे सवार

अधिकारी ने बताया, "16 पुलिसकर्मियों में से केवल तीन ही वर्दी में थे और बाकी सादे कपड़ों में थे. इससे स्थानीय लोगों में भी भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. उन्होंने टीम पर हमला भी किया और हमारा एक कर्मी घायल हो गया." 

जब नगालैंड के अधिकारी पहुंचे तो असम पुलिस की टीम को रिहा किया

नगालैंड में प्रतिकूल स्थिति की सूचना मिलने पर जोरहाट पुलिस ने तुरंत मोकोकचुंग के पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया, जिन्होंने असम पुलिस कर्मियों को बचाने के लिए एक टीम मौके पर भेजी. तब स्थानीय लोगों को एहसास हुआ कि यह असम से आई असली पुलिस टीम थी और उन्होंने घायल व्यक्ति समेत पांच सदस्यों को छोड़ दिया. हालांकि उन्होंने 11 लोगों को रातभर बंधक बनाकर रखा. उन्हें सुबह रिहा कर दिया और बाद में वो जोरहाट पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement