Advertisement

'सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती सरकार, ना हम करने देंगे,' विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की दो टूक

संसद की सुरक्षा में बुधवार को बड़ी चूक हुई. दो युवक दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए. उस समय लोकसभा की कार्यवाही चल रही थी. युवकों ने कलर स्प्रे भी किया. इस दौरान सदन में भगदड़ मच गई. कुछ सांसदों ने दोनों युवकों को पकड़कर सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (फाइल फोटो) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा में जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. विपक्षी सांसदों ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा. इस दौरान लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों से सदन में अराजकता न फैलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि कल की जो घटना है, वो लोकसभा सचिवालय की जिम्मेदारी है. लोकसभा अध्यक्ष के नाते मेरी जिम्मेदारी है. मैं आपके साथ बैठकर चर्चा करूंगा. कल भी चर्चा की थी. फिर चर्चा करेंगे. इससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है. ओम बिरला ने कहा, सचिवालय के काम में हस्तक्षेप नहीं करती सरकार, ना हम करने देंगे. 

Advertisement

संसद की सुरक्षा में चूक को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सदन में जवाब दिया. उन्होंने कहा, कल की घटना है, उसकी सबने निंदा की है. आपने (स्पीकर) तुरंत जांच के आदेश दिए. उन्होंने कहा, हम सभी सांसदों को सावधानी बरतने की जरूरत है कि हम ऐसे लोगों को पास न दें, जो भवन के अंदर अराजकता पैदा कर दे. आपने तुरंत संज्ञान लेकर जांच का आदेश दिए हैं. अन्य जो कदम उठाने चाहिए, वे भी उठाए जाएंगे. ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो. हमें घटना की निंदा करनी चाहिए. अब सदन के अंदर अराजक स्थिति पैदा करने का कोई औचित्य नहीं है. 

दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को दो युवक दर्शक दीर्घा से कूद गए थे. ये दोनों शख्स एक बेंच से दूसरे बेंच पर भागने लगे. तभी एक शख्स ने जूते से निकालकर कोई पीले रंग की गैस स्प्रे कर दी. इस दौरान संसद में अफरा-तफरी मच गई. सांसद यहां-वहां भागने लगे. हालांकि कुछ सांसदों ने इन्हें पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. 
 
लोकसभा के अंदर जब दो लोग कूदे, तभी संसद के बाहर पुलिस ने प्रदर्शन करते हुए एक पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों कनस्तरों से कलर गैस का छिड़काव कर रहे थे और नारे लगा रहे थे. दोनों की पहचान अमोल और नीलम के रूप में हुई.  

Advertisement

सुरक्षा में ये चूक ससंद पर आतंकवादी हमले की 22वीं बरसी के मौके पर हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि सभी एक-दूसरे को जानते थे. सभी सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे के संपर्क में आए थे और घटना की योजना बनाई थी. पुलिस ने सागर, मनोरंजन, अमोल और नीलम को हिरासत में ले लिया है. जबकि एक अन्य आरोपी विशाल को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है. विशाल के घर पर ही सभी आरोपी संसद पहुंचने से पहले रुके थे. एक अन्य आरोपी ललित की तलाश की जा रही है.  अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने संसद सुरक्षा उल्लंघन को लेकर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज किया है. 

संसद और आसपास बढ़ाई गई सुरक्षा

संसद की सुरक्षा में बुधवार को हुई बड़ी चूक के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर आ गई हैं. संसद और आस पास के इलाकों को अभेद किले में तब्दील कर दिया गया है. यहां भारी पुलिस और सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सुरक्षाबल इस इलाके से गुजरने वाले हर वाहन और व्यक्ति की गहन चेकिंग कर रहे हैं. इतना ही नहीं लोकसभा सचिवालय ने बुधवार को सांसदों को नए भवन तक पहुंचने के लिए अपने 'स्मार्ट कार्ड' तैयार रखने के लिए कहा गया है. 

Advertisement

लोकसभा सचिवालय की ओर से बताया गया कि संसद परिसर में लोकसभा और राज्यसभा लॉबी और कुछ अन्य स्थानों पर फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम की सुविधा प्रदान की गई है. सचिवालय की ओर से कहा गया है कि कई सदस्यों के पास स्मार्ट कार्ड हैं, जिन लोगों ने विजिटर्स मैनेजमेंट सिस्टम के लिए रजिस्टर नहीं कराया है, वे करा लें. इसके अलावा अगले आदेश तक विजिटर पास बनाने पर रोक लगा दी गई है. संसद के अंदर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. टोपी और जूते निकलवा कर चेकिंग की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement