Advertisement

Manipulated Media पर ट्विटर को मोदी सरकार का जवाब- 'टूलकिट' की जांच में दखल मत दो!

Toolkit Case, BJP-Congress: केंद्र सरकार के कोरोना प्रयासों को बदनाम करने के लिए संबित पात्रा ने कांग्रेस द्वारा 'टूलकिट' का सहारा लेने का दावा किया. लेकिन ट्विटर ने संबित के इस ट्वीट को ही ‘मैनिपुलेटेड’ बता दिया. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने ट्विटर से ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ टैग को हटाने के लिए कहा है क्योंकि मामला कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने लंबित है. 

पीएम मोदी के साथ जैक डोरसी (फ़ाइल फोटो- ट्विटर) पीएम मोदी के साथ जैक डोरसी (फ़ाइल फोटो- ट्विटर)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 21 मई 2021,
  • अपडेटेड 7:18 PM IST
  • ट्विटर को मोदी सरकार का जवाब
  • मामला कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने लंबित
  • टूलकिट को लेकर कांग्रेस व बीजेपी आमने-सामने

Toolkit Case, BJP-Congress: 'टूलकिट' मामले को लेकर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. इस बीच ट्विटर ने बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के एक ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बता दिया, यानी उनके द्वारा किया गया दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है. ट्विटर के इस एक्शन के बाद कांग्रेस बीजेपी पर और हमलावर हो गई है. वहीं अब टूलकिट मामले में संचार मंत्रालय ने ट्विटर से कड़ी आपत्ति जताई है, साथ ही कहा है कि वह जांच प्रक्रिया में नहीं पड़े. 

Advertisement

केंद्र सरकार के कोरोना प्रयासों को बदनाम करने के लिए संबित पात्रा ने कांग्रेस द्वारा 'टूलकिट' का सहारा लेने का दावा किया. लेकिन ट्विटर ने संबित के इस ट्वीट को ही ‘मैनिपुलेटेड’ बता दिया. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने ट्विटर से ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ टैग को हटाने के लिए कहा है क्योंकि मामला कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने लंबित है. कंटेन्ट की सत्यता की जांच एजेंसी करेगी न कि ट्विटर. इसीलिए ट्विटर से जांच प्रक्रिया में दखल न देने को कहा गया है. 

सरकार की ओर से कहा गया है कि ट्विटर अपना फैसला नहीं सुना सकता जबकि मामले की जांच चल रही है. ट्विटर द्वारा इस तरह के कंटेन्ट को मॉडरेशन में डालना "मध्यस्थ" के रूप में उसकी स्थिति पर प्रश्नचिह्न लगाती है. मंत्रालय ने ट्विटर को भेजे अपने संदेश में कहा है कि संबंधित पक्षों में से एक ने कानून प्रवर्तन एजेंसी के सामने टूलकिट की सत्यता पर सवाल उठाते हुए शिकायत की है और इसकी जांच की जा रही है. 

Advertisement

सरकार ने कहा कि जबकि एजेंसी 'टूलकिट' की सच्चाई के लिए जांच कर रही है, ट्विटर ने इस मामले में एकतरफा निष्कर्ष निकाला है और मनमाने ढंग से इसे 'मैनिपुलेटेड मीडिया' के रूप में टैग किया है. ट्विटर द्वारा इस तरह की टैगिंग पूर्व-निर्धारित, पूर्वाग्रही और एजेंसी द्वारा जांच को रंग देने का एक जानबूझकर प्रयास मालूम होता है. मंत्रालय ने ट्विटर द्वारा इस तरह की एकतरफा कार्रवाई को निष्पक्ष जांच प्रक्रिया को प्रभावित करने का प्रयास बताया है. 

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच संबित पात्रा द्वारा 18 मई को एक ट्वीट किया गया था, जिसमें उन्होंने एक टूलकिट का हवाला देते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया था. जिसमें कहा गया कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए टूलकिट का प्रयोग कर रही है. ऐसे में अब ट्विटर ने इस ट्वीट को ‘मैनिपुलेटेड मीडिया’ बताया है, और कहा कि ये दावा तथ्यात्मक रूप से सही नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement