Advertisement

आपराधिक मुकदमों में पुलिस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग के लिए दिशानिर्देश तय करे सरकार: सुप्रीम कोर्ट

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि विधि आयोग और भार्गव कमेटी की रिपोर्ट में भी मीडिया ब्रीफिंग को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की बाबत सिफारिशें की हैं, ताकि पीड़ित और आरोपी दोनों के अधिकारों की सुरक्षा हो सके. पुलिस की मीडिया संबंधित नीति को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर SoP भी जारी किया गया था.

आपराधिक मुकदमों में पुलिस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग के लिए दिशानिर्देश तय करे सरकार: सुप्रीम कोर्ट आपराधिक मुकदमों में पुलिस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग के लिए दिशानिर्देश तय करे सरकार: सुप्रीम कोर्ट
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

आपराधिक मुकदमों में पुलिस की ओर से मीडिया ब्रीफिंग के लिए दिशानिर्देश तय किये जाने के मसले को अहम बताते हुए चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सरकार से कहा है कि वो तीन महीने में मीडिया ब्रीफिंग के लिए पुलिस को प्रशिक्षित करने के लिये दिशानिर्देश तय करे.

CJI ने कहा कि ये बेहद अहम मामला है, क्योंकि एक तरफ लोगों को सूचना हासिल करने का अधिकार है, लेकिन वहीं जांच के दौरान मिले अहम सुबूतों का खुलासा होने पर जांच भी प्रभावित हो सकती है. हमें आरोपी के अधिकार का भी ध्यान रखना है. मीडिया ट्रायल से उनका हित प्रभावित होता है.

Advertisement

ASG ऐश्वर्या भाटी ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि सरकार मीडिया ब्रीफिंग को लेकर दिशानिर्देश तय करेगी और कोर्ट को उससे अवगत कराएगी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे लेकर गाइडलाइन जारी की. 

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि विधि आयोग और भार्गव कमेटी की रिपोर्ट में भी मीडिया ब्रीफिंग को लेकर अपनाई जाने वाली प्रक्रिया की बाबत सिफारिशें की हैं, ताकि पीड़ित और आरोपी दोनों के अधिकारों की सुरक्षा हो सके. पुलिस की मीडिया संबंधित नीति को लेकर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर SoP भी जारी किया गया था.

कोर्ट ने सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशकों यानी DGP को कहा कि वो गृह सचिव को इस बाबत सूचित करें. सीजेआई ने इस पर अमल के लिए तीन महीने की मोहलत भी दी.

इस मामले में अमाईकस क्यूरे गोपाल शंकर नारायण ने कहा कि मामला राज्य सूची से संबंधित है. लिहाजा इस बाबत राज्यों को समुचित निर्णय के लिए मोहलत देना जरूरी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement