Advertisement

'क्या देश में कभी ऐसा राज्यपाल देखा है?', केरल के CM का राज्यपाल पर पलटवार

केरल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच खींचतान जारी है. सीएम पिनाराई विजयन ने कहा है कि राज्यपाल असामान्य तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या आपने पूरे देश में कभी ऐसा राज्यपाल देखा है, जो अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला (बयानबाजी) करे.

पिनाराई विजयन (File Photo) पिनाराई विजयन (File Photo)
शिबिमोल
  • तिरुवनंतपुरम,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:12 PM IST

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के बीच बयानबाजी बढ़ती जा रही है. पहले राज्यपाल ने सीएम पर शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की साजिश रचने का आरोप लगाया तो वहीं अब मुख्यमंत्री ने राज्यपाल पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है कि क्या देश में कभी ऐसा राज्यपाल देखा है?

सीएम पिनाराई विजयन ने कहा,'राज्यपाल असामान्य तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं. क्या आपने पूरे देश में कभी ऐसा राज्यपाल देखा है, जो अपने खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर हमला (बयानबाजी) करे. राज्यपाल का पद कोई नया पद नहीं है. हमारे देश के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब किसी सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति ने इस तरह का व्यवहार किया हो. सिर्फ इतना ही नहीं. वह उनके खिलाफ किन शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं? राज्यपाल ने उन्हें अपराधी, खूनी और दुष्ट कहा.. क्या उन्हें युवा छात्रों को इसी तरह बुलाना चाहिए? क्या इतने ऊंचे पद पर बैठे किसी व्यक्ति को इसी तरह व्यवहार करना चाहिए?'

Advertisement

राज्यपाल की कार को छात्रों ने मारी थी टक्कर

बता दें कि राज्यपाल के वाहन को सीपीआईएम की छात्र विंग एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने टक्कर मार दी थी, जब वह दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जा रहे थे. इस घटना के बाद राज्यपाल गुस्से में अपनी कार से बाहर निकले और मीडिया से कहा कि यह सीएम विजयन ही थे, जिन्होंने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए लोगों को भेजने की 'साजिश' रची थी.

सीएम पर राज्यपाल ने लगाए थे गंभीर आरोप

उन्होंने कहा था कि क्या यह संभव है कि अगर सीएम का कार्यक्रम चल रहा हो तो प्रदर्शनकारियों के साथ कारों को वहां जाने की अनुमति दी जाएगी? क्या वे (पुलिस) किसी को भी सीएम की कार के पास आने की इजाजत देंगे?' यहां प्रदर्शनकारियों की कारें खड़ी थीं और पुलिस ने उन्हें अंदर धकेल दिया और वे भाग गए. राज्यपाल ने आरोप लगाया था कि इस घटना के पीछे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने राज्यपाल को शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए साजिश रची और लोगों को भेजा. 'गुंडों' ने तिरुवनंतपुरम की सड़कों पर कब्जा कर लिया है.'

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement