Advertisement

केंद्र सरकार का दावा, सभी राज्यों को भेजे मेडिकल सपोर्ट, आइटम और संख्या को लेकर नहीं दी जानकारी

सूत्र ने आजतक को बताया है कि 1656 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 बड़े आकार के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 965 वेंटीलेटर्स, 350 ऑड बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और बेडसाइड मॉनिटर्स, बाइपैक मशीन, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स, पल्स ऑक्सीमीटर, ड्रग, PPE किट्स प्रदेश के संस्थानों को भेजे गए हैं. 

राज्यों को भेजे गए मेडिकल सपोर्ट! (फोटो- पीटीआई) राज्यों को भेजे गए मेडिकल सपोर्ट! (फोटो- पीटीआई)
राहुल श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST
  • सभी राज्यों को भेजे गए मेडिकल सपोर्ट
  • केंद्र सरकार ने सहायता भेजने का किया दावा

कोरोना महामारी की वजह से देश में फैल रही निराशा को कम करने के लिए विदेशों से 3000 टन मेडिकल सपोर्ट मिला है, अब उसी को लेकर विवाद बढ़ रहा है. एक तरफ देश के सभी मेडिकल संस्थान, ऑक्सीजन, मेडिकल इक्वीपमेंट और मेडिसीन के लिए हांफ रहे हैं और सरकार द्वारा की जा रही देरी को लेकर परेशान हैं. वहीं सरकार ने दावा किया है कि 24 अलग-अलग तरह के लगभग 40 लाख मेडिकल आइटम 31 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों के 86 मेडिकल संस्थानों को मिल गया है या तो मिलने ही वाला है. 

Advertisement

केंद्र सरकार ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर (एम्स समेत 8 संस्थान) और देश के अन्य राज्य स्थित 38 मेडिकल संस्थानों को यह सहयोग मिल चुका है. सूत्र ने आजतक को बताया है कि 1656 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 20 बड़े आकार के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 965 वेंटीलेटर्स, 350 ऑड बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर और बेडसाइड मॉनिटर्स, बाइपैक मशीन, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट्स, पल्स ऑक्सीमीटर, ड्रग (फ्लैविपरिवीर और रेमडेसिविर), PPE किट्स प्रदेश के संस्थानों को भेजे गए हैं. 

हालांकि केंद्र सरकार द्वारा जो ओवरऑल विस्तृत रिपोर्ट रिलीज की गई है, उसमें राज्य और उसके मेडिकल संस्थानों को दिए गए मेडिकल आइटम्स की संख्या नहीं बताई गई है. इसके अलावा किस राज्यों को और किस संस्थानों को कौन से आइटम दिए गए हैं इसको लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. 

इससे पहले सोमवार को कांग्रेस ने कोरोना महामारी के दौरान सहायता प्रदान करने में सरकार की तरफ से पारदर्शिता दिखाए जाने की मांग की थी. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि वह बाहर देशों से मिली राहत सामाग्रियों के बारे में ब्यौरा सार्वजनिक करें. कांग्रेस पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जो लोग भारत को ‘कांग्रेस मुक्त’ करना चाहते थे, उनसे उम्मीद है कि अब देश को कोरोना महामारी से मुक्त करने के लिए प्रयास करेंगे.

Advertisement

उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा, 'विभिन्न देशों की ओर से जो राहत सामग्री और चिकित्सा सहायता दी गई है, उसका ब्यौरा प्रधानमंत्री को सार्वजनिक करना चाहिए ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. लोगों को यह पता चलना चाहिए कि राहत सामाग्री कहां से आ रही है और कहां जा रही है. यह हमारी और देश के लोगों की मांग है.'

उन्होंने जानकारी साझा करते हुए बताया कि अब तक 40 देशों से सहयोग मिला है. अमेरिका की तरफ से 1.25 लाख रेमडेसिविर दिए गए हैं. नौ हजार रेमडेसिविर बेल्जियम से मिला है. इसके साथ ही अमेरिका से एक हजार ऑक्सीजन सिलेंडर भी भेजे गए हैं. वहीं फ्रांस ने आठ ऑक्सीजन जेनरेटर समेत 28 टन मेडिकल इक्विपमेंट भेजा है. 

इसके अलावा 1.5 लाख स्पूतनिक वैक्सीन, 22 टन मेडिकल सप्लाई जिसमें 22 ऑक्सीजन प्रोडक्शन यूनिट्स, 75 वेंटिलेटर्स और 200 हजार मेडिसिन के पैकेट्स भी मिले हैं. 

थाइलैंड ने 30 बड़े ऑक्सीजन कांसंट्रेटर्स भेजे हैं. आठ क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंक और 250 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर्स सिंगापुर से भेजे गए हैं. रोमानिया ने 80 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर्स और 75 ऑक्सीजन सिलेंडर भेजे हैं. वहीं इंगलैंड ने 485 ऑक्सीजन कांसंट्रेटर्स, 200 वेंटीलेटर्स भेजे हैं. जबकि 700 यूनिट ऑक्सीजन कांसंट्रेटर्स और 365 ऑक्सीजन सिलेंडर्स आयरलैंड से भेजे गए हैं. जर्मनी ने भी 120 वेंटीलेटर्स भेजे हैं. वहीं मॉरीशस ने 200 बड़े ऑक्सीजन कांसंट्रेटर्स भेजे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement