Advertisement

'सात साल में बहुत कुछ बदला, नहीं बदले तो मोदी', ग्रैमी अवॉर्ड विनर ने पूछा PM का सीक्रेट

भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज ने हाल ही में ग्रैमी अवार्ड जीता है. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात की. रिकी ने पीएम से मिलने के बाद कहा कि 7 साल में पीएम मोदी बिल्कुल भी नहीं बदले हैं. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री की सेहत का राज भी पूछा है.

रिकी केज ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तस्वीर शेयर की थी (फोटो- सोशल मीडिया) रिकी केज ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद तस्वीर शेयर की थी (फोटो- सोशल मीडिया)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • रिकी केज ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात
  • हाल ही में दूसरा ग्रैमी जीता है रिकी केज ने

ग्रैमी अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन रिकी केज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सात साल में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन पीएम मोदी आज भी बिल्कुल वैसे ही हैं जैसे 7 साल पहले थे. उन्होंने इसे 7 ईयर चैलेंज का नाम देते हुए दो फोटो शेयर किए.

एक फोटो पर लिखा कि पहली फोटो साल 2015 की है जब मैंने अपना पहला ग्रैमी जीता था. जबकि दूसरी फोटो साल 2022 की जब मैंने दूसरा ग्रैमी अवार्ड जीता है. 

Advertisement

रिकी ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 साल बाद भी वैसे ही दिखते हैं जैसे 2015 में दिखते थे. उन्होंने कहा कि इस बीच मेरी उम्र बढ़ गई है. लेकिन पीएम मोदी नहीं बदले हैं. 

इतना ही नहीं, ग्रैमी अवॉर्ड विनर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सेहत का राज पूछा है. बता दें कि रिकी ने हाल ही में डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है. ये उनका दूसरा ग्रैमी अवॉर्ड है. इससे पहले उन्होंने 2015 में पहला ग्रैमी जीता था.

ग्रैमी विनर रिकी केज ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी (फोटो- सोशल मीडिया)

हालांकि इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आपसे मिलकर खुशी हुई. संगीत के प्रति रिकी केज का जुनून और उत्साह और ज्यादा मजबूत होता जा रहा है. 

भारतीय म्यूजिक कंपोजर रिकी केज को 2015 में एक एल्बम 'विंड्स ऑफ संसार' के लिए ग्रैमी मिला था. जबकि इस बार उन्हें डिवाइन टाइड्स के लिए ग्रैमी मिला है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement