Advertisement

ग्रेटर नोएडा: हाउसिंग सोसायटी से रातोरात गायब हुआ मंदिर, लोगों का हंगामा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14 एवेन्यू सोसायटी में शनिवार सुबह जबरदस्त हंगामा हो गया. दरअसल यहां पार्किंग एऱिया में स्थापित अस्थायी हनुमान मंदिर को बिल्डर और मेंटेनेंस विभाग द्वारा हटा दिया गया. इसके बाद लोग भड़क गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

मंदिर हटने के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग मंदिर हटने के बाद विरोध प्रदर्शन करते हुए स्थानीय लोग
अरुण त्यागी
  • नोएडा,
  • 19 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 14 एवेन्यू में पार्किंग एरिया से एक अस्थायी मंदिर को हटाने को लेकर शनिवार को जबरदस्त हंगामा हो गया. दरअसल यहां पार्किंग एरिया में बनाया गया अस्थायी मंदिर रातोरात गायब हो गया और उसमें रखी गई हनुमान जी की मूर्ति भी गायब हो गई. आज सुबह जब लोगों को इसकी जानकारी मिली तो मेंटेनेंस डिपार्टमेंट के खिलाफ उनका गुस्सा फूट पड़ा.

Advertisement

पार्किंग एरिया में बना था अस्थायी मंदिर

बताया जा रहा बिल्डर द्वारा मंदिर को हटाने का नोटिस दिया गया था और नोटिस देने के बावजूद भी मूर्ति नहीं हटाई गई थी. कहा जा रहा है कि इसके बाद बिल्डर ने चुपके से यह मंदिर हटवा दिया. गुस्साए लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए जिससे जाम लग गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है. यह एरिया टर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आता है.

मौके पर पहुंची पुलिस

सोसायटी में रहने वाले लोगों ने बिल्डर पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है. इस दौरान लोग 'बजरंगबली को वापस लाओ...' जैसे नारे लगाते हुए नजर आए. कहा जा रहा है कि लोगों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा करके मंदिर को अवैध रूप से बनाया था. इसके बाद मेंटिनेंस विभाग द्वारा नोटिस भी दिया गया लेकिन लोगों ने इसे नहीं हटाया. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है.

Advertisement

वहीं नोएडा पुलिस ने इस संबंध में बयान जारी करते हुए कहा, '...मेंटीनेंस विभाग द्वारा बताया गया कि बाजार में मिलने वाले मार्बल्स से बने मंदिर में मूर्ति स्थापित की गई थी, पार्किंग एरिया होने की वजह से किसी गाड़ी के टकराने के कारण मूर्ति खंडित हो सकती थी. इसके चलते वहां से मूर्ति को हटा दिया गया ह. पुलिस मौके पर मौजूद है. कानून व्यवस्था से संबंधित कोई समस्या नहीं है.'

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement