Advertisement

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट गिरने से 4 मौतों के बाद बड़ा एक्शन, आम्रपाली ड्रीम वैली की जा रही सील, पीएसी तैनात

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसायटी में अचानक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई. लिफ्ट में कई लोग सवार थे. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं.

ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट गिरने से चार की मौत ग्रेटर नोएडा में लिफ्ट गिरने से चार की मौत
अरुण त्यागी
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST

ग्रेटर नोएडा में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन बिल्डिंग आम्रपाली ग्रुप की है, इसे एनबीसीसी ने टेकओवर कर लिया था. हादसे के बाद प्रशासन ने बिल्डिंग की सील करने की तैयारी शुरू कर दी है. बड़ी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंच गया है और निर्माणाधीन प्रोजेक्ट को खाली कराया जा रहा है. 

Advertisement

ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में आम्रपाली ड्रीम वैली हाउसिंग सोसायटी में अचानक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिर गई. लिफ्ट में 9 लोग सवार थे. इनमें से चार लोगों की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. प्रशासन का कहना है कि लापरवाही को लेकर बिल्डिर पर कार्रवाई की जाएगी.

खाली कराया जा रहा प्रोजेक्ट

हादसे के बाद पूरा प्रोजेक्ट खाली कराया जा रहा है. पुलिस अधिकारियों ने इमारतों को खाली करने का अनाउंसमेंट किया है. प्रोजेक्ट को खाली करने के लिए 2 घंटे का समय दिया गया है. इसके बाद सीलिंग की कार्रवाई शुरू की जाएगी. 

ठाणे में हुआ था ऐसा ही हादसा

इससे पहले महाराष्ट्र के ठाणे में 11 सितंबर को निर्माणाधीन बिल्डिंग में लिफ्ट गिर गई थी. इस हादसे 7 मजदूरों की मौत हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, ठाणे में बालकुम नाका के पास सिंघानिया रनवा प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बिल्डिंग का निर्माण करवा रही थी. निर्माण कार्य में लगे मजदूर काम करके वापस लिफ्ट से उतर रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट 16वीं मंजिल के करीब आई तो उसका तार टूट गया और सात मजदूर नीचे गिर गए. इसमे सभी की मौके पर मौत हो गई.

Advertisement

इस हादसे में जान गंवाने वाले चार मजदूर बिहार के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर टभका गांव के एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement