Advertisement

Greater Noida में सोसाइटी का बीमा: फ्लैट मालिक को मिलेगा चोरी-डकैती तक का हर्जाना, देने होंगे सिर्फ 50-60 रुपए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन (AOA) ने अपनी पूरी सोसाइटी का इंश्योरेंस करवाया है. 210 करोड़ के इस इंश्योरेंस में भूकंप से लेकर फ्लैट में चोरी तक का रिस्क कवर है. बड़ी बात ये कि इसके लिए एक फ्लैट मालिक को एक साल में सिर्फ 50-60 रुपए देने होंगे.

फ्लैट मालिकों ने पूरी सोसायटी का इंश्योरेंस करवा लिया. फ्लैट मालिकों ने पूरी सोसायटी का इंश्योरेंस करवा लिया.
मनीष चौरसिया
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 26 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:00 AM IST
  • इंश्योरेंस में फ्लैट में चोरी तक का रिस्क कवर होगा
  • फ्लैट मालिक को एक साल में सिर्फ 50-60 रुपए देने होंगे

आपने लाइफ इंश्योरेंस, कार इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में सुना होगा, मगर क्या आपने कभी सोसाइटी इंश्योरेंस के बारे में सुना है? ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी के गैलेक्सी नॉर्थ रेवेन्यू में एओए ने एक अनोखी पहल की है. एओए ने अपनी पूरी सोसाइटी का ही इंश्योरेंस करवा लिया है. एओए के प्रेसीडेंट सुजीत चौबे बताते हैं कि ये इंश्योरेंस में 210 करोड़ रुपए का है. इसका सालाना प्रीमियम 5 लाख 46 हज़ार के आसपास रहेगा. इस सोसायटी में 815 फ्लैट हैं.  

Advertisement

इस इंश्योरेंस से एक फ्लैट मालिक पर सालाना सिर्फ 50-60 रुपए का खर्च आएगा.  सोसाइटी के लोग बताते हैं कि इसके पहले व्यवस्था जब बिल्डर के हाथ में थी, तब कई बार छोटी-छोटी दिक्कतों के ठीक होने में भी लंबा इंतजार करना पड़ता था. 

सोसाइटी में रहने वाले अमित शुक्ला बताते हैं कि एक बार एक लिफ्ट खराब हुई तो बिल्डर ने पहले यह देखने की कोशिश की लिफ्ट किसकी वजह से खराब हुई, उसके बाद उस फ्लैट मालिक पर पेनल्टी लगाई गई और फिर उसे ठीक करवाया गया. इस चक्कर में लगभग 15 दिन तक लिफ्ट बंद रही. इंश्योरेंस हो जाने से ऐसी समस्या नहीं होगी.

210 करोड़ के इस इंश्योरेंस से छोटी बड़ी सारी समस्याएं होंगी कवर:- 

1. आग लगने के कारण जानमाल का नुकसान.
2. प्राकृतिक आपदा जैसे भूकंप, बाढ़ या सुनामी से नुकसान.
3. पेड़, वाहन आदि के गिरने से नुकसान. 
4. पानी से संबंधित दिक्कतें जैसे- पानी के टैंक का फटना
5. लिफ्ट्स या एक्सीलरेटर में तकनीकी दिक्कत आना
6. फ्लैट में चोरी या डकैती होने पर नुकसान होना भी सोसाइटी इंश्योरेंस में शामिल है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement