Advertisement

Madurai: शादी से पहले दोस्त की पत्नी से कराया 'Contract' साइन, लिखा था- क्रिकेट खेलने से रोकोगी नहीं

दूल्हे के दोस्तों ने शादी से पहले उसकी पत्नी से एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कराया. इस कॉन्ट्रैक्ट में लिखी शर्त को पढ़ कर दुल्हन के साथ वहां मौजूद लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. दुल्हन के इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते ही दोस्त खुशी से स्टेज पर ही नाचने लगे. जानिए क्या था इस कॉन्ट्रैक्ट में.

कॉन्ट्रैक्ट के साथ दूल्हा और दुल्हन कॉन्ट्रैक्ट के साथ दूल्हा और दुल्हन
प्रमोद माधव
  • मदुरै,
  • 12 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

अमूमन जमीन, घर और अन्य कामों के लिए कॉन्ट्रेट साइन कराया जाता है. जिसमें कई तरह की शर्त होती हैं और दोनों पार्टियां उन शर्तों को मान कर कॉन्ट्रैक्ट साइन करती हैं. लेकिन मदुरै में स्टेज पर मौजूद दूल्हन से दूल्हे के दोस्तों ने एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया है. जिसकी चर्चा हर जगह हो रही है. साथ ही जो भी इस कॉन्ट्रैक्ट के बारे में सुन रहा वो भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा है.

Advertisement

मदुरै में रहने वाले हरिप्रसाद की शादी पूजा से हुई है. हरिप्रसाद प्राइवेट कॉलेज में प्रोफेसर हैं. रविवार को हरिप्रसाद और पूजा शादी के बंधन में बंध गए. लेकिन उनकी शादी से पहले जब वो स्टेज पर मौजूद थे. उस दौरान हरिप्रसाद के दोस्तों ने उसकी पत्नी पूजा से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन कराया. शादी में मौजूद लोगों के सामने ही इस कॉन्ट्र्रैक्ट पर पूजा के साइन लिए गए.

हरिप्रसाद के दोस्तों ने पूजा के सामने जब वो कॉन्ट्रैक्ट पेश किया तो वो अपनी हंसी नहीं रोक पाई और हंसते-हंसते उसने साइन कर दिए.

जिसमें लिखा था ''मैं पूजा, हरिप्रसाद को शनिवार और रविवार सुपरस्टार क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेलने की अनुमति देती हूं.'' पूजा के इस खास कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करते ही हरिप्रसाद के दोस्तों को जमकर खुशी हुई और उन्होंने स्टेज पर खूब जश्न मनाया. जिसके बाद कपल ने कॉन्ट्रैक्ट हाथ में लिए सभी दोस्तों संग फोटो क्लिक कराया.

Advertisement

बताया गया कि, हरिप्रसाद को क्रिकेट खेलने का बहुत शौक है और वो सुपरस्टार क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी करता है. शादी के बाद हरिप्रसाद के क्रिकेट खेलने में कोई बाधा नहीं आए तो उसके दोस्तों ने सोचा उसकी पत्नी से कॉन्ट्रैक्ट साइन कराने का सोचा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement