Advertisement

अहमदाबाद में नकली दस्तावेज के आरोप में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, हिरासत में 50 लोग

गुजरात के अहमदाबाद में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ नकली दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है.

अहमदाबाद में बांग्लादेशी नागरिकों पर एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर) अहमदाबाद में बांग्लादेशी नागरिकों पर एक्शन (प्रतीकात्मक तस्वीर)
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है. जानकारी के मुताबिक, अहमदाबाद में रहने वाले बांग्लादेशियों के खिलाफ नकली दस्तावेज बनाने के आरोप में पुलिस ने कार्रवाई की है. अहमदाबाद के चंडोला तालाब इलाके में रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों पर कार्रवाई शुरू की गई है. क्राइम ब्रांच ने करीब 50 लोगों को हिरासत में लिया है और 200 बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

केंद्रीय मंत्री ने किया था नागरिकता देने का ऐलान

पिछले दिनों अगस्त में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भारत आए शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के तहत गुजरात के अहमदाबाद में नागरिकता प्रदान देने का ऐलान किया था. शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा था कि पड़ोसी देशों से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए शरणार्थियों को मोदी सरकार सीएए के तहत नागरिकता दे रही है.

अमित शाह ने लिखा था, "अहमदाबाद में भारत आए हमारे शरणार्थी भाइयों-बहनों को CAA के तहत नागरिकता प्रदान की जाएगी. पड़ोसी देशों से धार्मिक प्रताड़ना के कारण भारत आए शरणार्थी, जो दशकों से अन्याय का सामना कर रहे थे, उन्हें मोदी सरकार CAA के तहत नागरिकता दे रही है. इससे वे सम्मान के साथ अपना जीवन यापन कर पाएंगे."

यह भी पढ़ें: भारत में असम के रास्ते घुस रहे थे 3 बांग्लादेशी नागरिक, BSF ने वापस लौटाया

Advertisement

किन देशों के लोगों को मिलेगी नागरिकता? 

नागरिकता संशोधन कानून के जरिए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी धर्म से जुड़े शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता दी जाएगा. कानून के मुताबिक, जो लोग 31 दिसंबर 2014 से पहले आकर भारत में बस गए थे, उन्हें ही नागरिकता दी जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement