Advertisement

अब गाजियाबाद की सोसायटी में गार्ड से मारपीट, एंट्री को लेकर हंगामा, देखें- VIDEO

गाजियाबाद की राजनगर एक्सटेंशन की विंडसर पैराडाइज सोसायटी में गार्ड से बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है. दरअसल सोसायटी में एक नया व्यक्ति आया था जिससे गार्ड ने आने की वजह पूछ ली थी जो उस युवक को नागवार गुजरी. युवक ने गार्ड से मारपीट की जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने गार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गार्ड से बदसलूकी गार्ड से बदसलूकी
aajtak.in
  • गाजियाबाद,
  • 15 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

सोसायटी के गार्ड और आम रेसीडेंट के बीच मारपीट या दुर्व्यव्हार के कई मामले पिछले कुछ दिनों में सामने आए हैं. ऐसे में ही एक और वीडियो सामने आया है जिसमें कि एक शख्स गार्ड द्वारा कुछ पूछने पर आगबबूला हो गया. शख्स ने सोसायटी के गेट पर गार्ड से जमकर मारपीट की. इस घटना का सीसीटीवी वीडियो भी वायरल हो गया है.

Advertisement

गाजियाबाद की इस सोसायटी की है घटना

पुलिस के अनुसार घटना 10 अक्टूबर की नंदग्राम थाना क्षेत्र की है. गार्ड और आरोपी शख्स के बीच यह मारपीट राजनगर एक्सटेंशन की विंडसर पैराडाइज सोसायटी में हुई. दरअसल सोसायटी में कोई नया व्यक्ति आया था जिससे गार्ड ने आने की वजह पूछ ली थी. बस यही बात उस युवक को नागवार गुजरी. युवक ने गार्ड से मारपीट की जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब पुलिस ने गार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सीसीटीवी में कैद हुई मारपीट

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी व्यक्ति गार्ड से किस तरह मारपीट कर रहा है. वीडियो में आरोपी के साथ एक महिला भी दिखाई दे रही है जो आरोपी को रोकने का प्रयास कर रही है. 

Advertisement

नशे में धुत लड़कियों का वीडियो वायरल

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में इस तरह की घटनाओं में तेजी देखी जा रही है. बीते दिनों में ऐसे अनेकों वीडियो आए हैं जिनमें कि लोग गार्ड से बद्तमीजी करते हैं और मारपीट करते हैं. हाल ही में नशे में धुत लड़कियों की वीडियो भी आई थी जिसमें कि वो गार्ड से बद्तमीजी करती दिखाई दे रही थी. पिछले हफ्ते ही 8 अक्टूबर को नोएडा के सेक्टर-121 स्थित अजनारा होम्स सोसायटी के गेट पर गार्ड पंकज ड्यूटी कर रहा था. तभी देर रात सोसायटी की तीन लड़कियां नशे में धुत होकर सोसायटी में पहुंचीं. इस दौरान गाड़ी पर स्टिकर न होने के कारण गार्ड ने उन्हें टोका, तो लड़कियां भड़क गईं. लड़कियों ने गार्ड का गिरेबान पकड़कर बदसलूकी शुरू कर दी. 

यह कोई 1-2 मामले नहीं हैं. पिछले दिनों में ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं जहां कि सोसायटी के गार्ड और आम लोगों के बीच लड़ाइयां देखी गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement