Advertisement

अहमदाबाद: ब्रेक फेल होने के बाद बस ने आठ गाड़ियों को मारी टक्कर, 4 लोग घायल

गुजरात के अहमदाबाद में जोधपुर चौराहे के पास अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) बस और अन्य वाहनों के बीच टक्कर होने से हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक बस की ब्रेक फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है.

बस की ब्रेक फेल होने के बाद हुआ हादसा बस की ब्रेक फेल होने के बाद हुआ हादसा
अतुल तिवारी
  • अहमदाबाद,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST

गुजरात (Gujarat) के अहमदाबाद में जोधपुर चौराहे के पास अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रांसपोर्ट सर्विस (AMTS) बस और अन्य वाहनों के बीच टक्कर होने से हादसा हो गया. इस दौरान बस ने एक साथ आठ गाड़ियों को टक्कर मार दी. AMTS बस द्वारा हुए इस एक्सीडेंट में चार लोग घायल बताए जा रहे हैं. अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने बस ड्राइवर को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Advertisement

हाटकेश्वर जा रही थी बस

AMTS बस नंबर GJ01 KT 0952 अहमदाबाद स्थित घुमा से हाटकेश्वर जा रही थी. जानकारी के मुताबिक 151 नंबर की ये बस जब जोधपुर चौराहे के पास स्थित स्टार बाजार के पास पहुंची, तो बस की ब्रेक फैल हो गई.

इसके बाद बस, एक के बाद एक आठ गाड़ियों को टक्कर मारती गई. इस एक्सीडेंट में एर्टिगा कार में सवार तीन और एक मोटर साइकिल सवार सहित कुल चार लोग घायल हो गए. इन घायलों को बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है.

यह भी पढ़ें: एक्सीडेंट के बाद पिकअप के नीचे फंसा बुजुर्ग, ड्राइवर ने करीब 3 किमी तक घसीटा 

ड्राइवर को लोगों ने पकड़ा

हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान बस चला रहे ड्राइवर को मौके पर ही लोगो ने पकड़ लिया. एन डिवीजन पुलिस ने AMTS बस ड्राइवर मोहम्मद आमीन मंसूरी को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement