Advertisement

गुजरात-हिमाचल में चुनावी हलचल तेज, दिवाली से पहले हो सकता है तारीखों का ऐलान

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव साल होने हैं. दोनों ही जगह बीजेपी की सरकार है और कांग्रेस विपक्ष में है. जबकि आम आदमी पार्टी दोनों जगह पूरा दमखम लगा रही है. अब खबर है कि चुनाव कार्यक्रम का ऐलान इसी महीने दिवाली से पहले यानी 15 अक्टूबर तक हो सकता है.

जल्द हो सकता है गुजरात, हिमाचल में चुनाव का ऐलान (File Photo) जल्द हो सकता है गुजरात, हिमाचल में चुनाव का ऐलान (File Photo)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:21 PM IST

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान इसी महीने दिवाली से पहले हो सकता है. निर्वाचन आयोग 15 अक्टूबर तक दोनों राज्यों में चुनाव की तारीखें घोषित कर सकता है. दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्तासीन है, जबकि मुख्य विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस है. वहीं आम आदमी पार्टी दोनों ही राज्यों में टक्कर देने की कोशिश कर रही है. इन राज्यों में नवंबर में मतदान हो सकते हैं.

Advertisement

आयोग ने लिया तैयारियों का जायजा

चुनाव को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए निर्वाचन आयोग ने दोनों राज्यों का दौरा कर लिया है. आयोग अब बस चुनाव कार्यक्रम को अंतिम रूप देने की तैयारियां कर रहा है. इसके लिए दोनों राज्यों में अनुकूल मौसम, स्कूलों की परीक्षाएं, स्थानीय त्यौहार उत्सव, खेती बाड़ी और अन्य कुछ आयोजनों पर आयोग की टीम का ध्यान है. ताकि चुनाव का कार्यक्रम ऐसा बने कि मतदाताओं और मतदान में जुटी सरकारी मशीनरी को कोई दिक्कत ना हो.  

एक साथ होगी चुनाव की घोषणा?

आम तौर पर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधान सभा चुनावों की घोषणा एक साथ ही होती है. इस बार उम्मीद थी कि जम्मू-कश्मीर के बदले हुए नक्शे और बढ़ी हुई सीटों पर चुनाव के चलते इन राज्यों के चुनाव का कार्यक्रम भी बदल जाएगा. अब हाल में ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने संकेत दिया था कि नवंबर में जम्मू-कश्मीर के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में भीषण सर्दी पड़ने की वजह से यहां विधानसभा चुनाव अगले  साल मार्च तक टाले जा सकते हैं. 

Advertisement

पिछली बार अलग-अलग आया था नोटिफिकेशन

पिछली बार यानी 2017 में इन दोनों राज्यों हिमाचल प्रदेश  और गुजरात के विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा पर गौर करें, तो काफी कुछ बदला नजर आता है. कई दशकों में पहली बार दोनों राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अलग-अलग दिन हुई थी. तब 13 दिन के अंतर पर चुनाव का ऐलान किया गया था. आयोग ने 12 अक्टूबर की सुबह दोपहर बाद प्रेस कांफ्रेंस करने की सूचना जारी की. उस दिन सिर्फ हिमाचल प्रदेश के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया. हिमाचल प्रदेश में 9 नवंबर 2017 को मतदान की घोषणा की गई. जबकि मतगणना की तारीख करीब 40 दिन बाद यानी 18 दिसंबर को रखी गई.

इस घोषणा के 13 दिन बाद 25 अक्टूबर को गुजरात की 14वीं विधान सभा की 182 सीटों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया. हिमाचल प्रदेश के चुनावों के लिए मतदान के ठीक एक महीने बाद यानी 9 और 14 दिसंबर को  दो चरणों में मतदान हुआ. मतगणना 18 दिसंबर को दोनों राज्यों के चुनाव की साथ-साथ हुई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement