Advertisement

गुजरात: सूरत के हजीरा पोर्ट पर समंदर में डूबी बोट, 2 लापता

गुजरात के सूरत में हजीरा पोर्ट पर एक बोट समंदर में डूबने से 10 लोग लापता हो गए जिसमें से 8 को रेस्क्यू कर लिया गया है. लापता दो लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Hazira adani port Hazira adani port
गोपी घांघर
  • सूरत,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST

गुजरात के सूरत में हजीरा पोर्ट पर एक बोट समंदर में डूबने से 10 लोग लापता हो गए, जिनमें से 8 लोगों को बचा लिया गया है. पोर्ट का फायर विभाग लापता दो लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. बताया जाता है कि हादसे का शिकार हुई टैग बोट हजीरा से घोघा जाने वाली रो-रो फेरी को पार्क करने में सहायक होती थी.

Advertisement

रो-रो फेरी को पार्क करने में सहायक टैग बोट हादसे का शिकार हो गई. गौरतलब है कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक नाव हादसे का शिकार हो गई थी. दरअसल जब नाव बीच मझधार में थी, तभी उसपर कहीं से एक सांप आ गया था. सांप की वजह से नाव पर भगदड़ जैसी स्थिति हुई और वह डूब गई. इस हादसे में 17 लोग डूबे थे और सात लोगों की मौत हो गई.

बता दें कि दो हफ्ते पहले बांग्लादेश में भी नाव से जुड़ा एक बड़ा हादसा हुआ था. बांग्लादेश के उत्तरी जिले पंचागढ़ में 25 सितंबर की दोपहर को करातोया नदी में एक नाव पलट गई थी, जिसमें सवार कम से कम 24 लोगों की डूबने से मौत हो गई. घटना बोडा उपजिला (बांग्लादेश में एक प्रशासनिक क्षेत्र एक जिले की उप-इकाई के रूप में कार्यरत) की मारिया यूनियन परिषद के तहत औलियार घाट क्षेत्र में हुई थी.

Advertisement

बचाए गए यात्रियों और स्थानीय लोगों के अनुसार, बोडा, पंचपीर, मारिया और बंगारी क्षेत्र के हिंदू समुदाय के लोग महालय के अवसर पर देवी दुर्गा की पूजा करने के लिए औलिया घाट से बादेश्वर मंदिर की ओर जा रहे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement