Advertisement

आवारा गाय के हमले में हुई थी बाइक सवार की मौत, गुजरात कोर्ट ने 14 लाख के मुआवजे का दिया आदेश

इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अगस्त 2018 में आवारा गाय से मुकेश राठौड़ नाम के शख्स की बाइक की टक्कर हो गई थी. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था और बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. लेकिन पुलिस ने मुकेश के खिलाफ ही लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया था.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने आवारा गाय के हमले में जान गंवाने वाले एक शख्स को हर्जाना देने का आदेश दिया है. अदालत ने राजकोट नगर निगम को आदेश दिया है कि वो गाय के हमले में मारे गए बाइक सवार के परिवार वालों को 13.7 लाख रुपये का हर्जाना दें.

इस मामले में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, अगस्त 2018 में आवारा गाय से मुकेश राठौड़ नाम के शख्स की बाइक की टक्कर हो गई थी. इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया था और बाद में उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. लेकिन पुलिस ने मुकेश के खिलाफ ही लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर लिया था. 

Advertisement

राठौड़ की पत्नी मीना ने 15 लाख रुपये के हर्जाने की मांग करते हुए मामला दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन की लापरवाही की वजह से उसके पति की मौत हुई है. 

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने प्रशासन की लापरवाही को छिपाने के लिए मृतक के खिलाफ ही मामला दर्ज किया था. वरिष्ठ सिविल जज आईएम शेख ने नगर निगम को मामला दर्ज होने की तारीख से छह फीसदी ब्याज के साथ भुगतान करने का आदेश दिया. 

मीना के वकील केबी राठौड़ ने कहा कि हमने संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत कोर्ट में बहस की. इस अनुच्छेद के तहत सभी को समान रूप से जीने का अधिकार संविधान ने दिया है. जब प्रशासन अपनी जिम्मेदारी का पालन नहीं कर पाए तो वे हर्जाने का भुगतान करने के लिए बाध्य हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement