Advertisement

गुजरात चुनाव में एक महीने बाद कितना बड़ा मुद्दा है मोरबी हादसा: दिन भर, 30 नवंबर

एक महीने पहले मोरबी में हुए भयानक हादसे की जांच कहां तक पहुंची है और चुनाव में ये कितना बड़ा मुद्दा है? दिल्ली के लिए केंद्र सरकार के 'मास्टरप्लान 2041' में क्या है, GDP के नए नंबर्स क्या कहानी बयां करते हैं और IND-NZ ODI सीरीज के हासिल, सुनिए 'दिन भर' में नितिन ठाकुर से.

Morbi bridge collapse Morbi bridge collapse
कुमार केशव / Kumar Keshav
  • ,
  • 30 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:06 PM IST

मोरबी हादसा: सवाल जिनके नहीं मिले जवाब

गुजरात में कल पहले चरण की वोटिंग होनी है. 89 सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की क़िस्मत ईवीएम में क़ैद हो जाएगी.  लेकिन आपको थोड़ा फ़्लैशबैक में ले चलते हैं. 30 अक्टूबर 2022 की मनहूस शाम कई लोगों की ज़िंदगी में अंधेरा लेकर आया. मोरबी में मच्छु नदी पर बना सस्पेंशन पुल टूट गया और इस हादसे में क़रीब 140 लोग हताहत हो गए थे और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. सियासी शोर-शराबे के बीच इस मामले में पुल की मरम्मत करने वाली एजेंसी के ख़िलाफ़ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया था. कुछ लोगों को गिरफ़्तार भी किया गया था. राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यों की हाई लेवल कमिटी भी बनाई थी.

Advertisement

आज इस हादसे को ठीक एक महीना हो गया है तो हमने सोचा कि पता किया जाए कि इस मामले में अब तक क्या जानकारियां सामने आई हैं और किन सवालों के जवाब मिलने बाक़ी हैं? इसके लिए हमने फ़ोन मिलाया गुजरात में आजतक रेडियो रिपोर्टर सौरभ वक्तानिया को, जो लगातार इस मामले को फॉलो कर रहे हैं. सौरभ, पहले ये बताइए कि मोरबी पुल हादसे को लेकर सुनवाई कहां कहां चल रही है और सरकार ने कोर्ट में क्या कहा है? जांच में या कोर्ट की सुनवाइयों में अब तक क्या-क्या मिला, पुल के रखरखाव और मरम्मत को लेकर क्या बातें सामने आई हैं और कितना बड़ा चुनावी मुद्दा बन सका ये, सुनिए 'दिन भर' की पहली ख़बर में.

दिल्ली के लिए BJP का 'मास्टरप्लान

गुजरात की चुनावी चकल्लस के बीच दिल्ली में नगर निगम चुनाव का माहौल है. आज बीजेपी ने एक 'मास्टर प्लान 2041' पेश किया जिसमें कहा गया कि दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को रेगुलराइज किया जाएगा. अर्बन डेवलपमेंट मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि दिल्ली की आबादी लगातार बढ़ रही है, इसे देखते हुए केंद्र सरकार लगातार गरीबों को घर दे रही है. इस मास्टरप्लान से दिल्ली के 50 लाख लोगों को फायदा होगा और जहाँ झुग्गी होगी वहां मकान मिलेगा. अब इस मास्टर प्लान की मियाद तो 2041 की है लेकिन एक्सपर्ट्स बता रहे हैं कि इस घोषणा के ज़रिए बीजेपी 4 दिसंबर को होने वाले निकाय चुनाव में फायदा उठाने की कोशिश में है.

Advertisement

इन सब के इतर आज कांग्रेस ने एमसीडी चुनाव को लेकर अपना मैनिफेस्टो जारी किया जिसमें उन्होंने गरीबों को आरओ वाटर प्यूरीफायर, एमसीडी स्कूलों में डे-बोर्डिंग सुविधा और पिछले बकाया हाउस टैक्स माफ करने का वादा किया है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी, बीजेपी के 15 सालों के शासन पर सवाल उठा रही है और एमसीडी में भी केजरीवाल के पार्षदों को जिताने की अपील कर रही है. ऐसे में ये सवाल उठता है कि एमसीडी चुनाव के लिहाज से 'मास्टर प्लान 2041' कितनी प्रासंगिक है और इसका गुणा गणित क्या है, क्या ये बीजेपी को निकाय चुनाव में बढ़त दिला पाएगा? इस तरह के वादे दिल्ली में राजनीतिक दलों ने पहले भी किए हैं, तो इस पर कितना काम हुआ है अब तक, सुनिए 'दिन भर' की दूसरी ख़बर में.

 

 

GDP के आंकड़े क्या कहते हैं?

अक्सर नेताओं के भाषणों में, पक्ष विपक्ष की तकरारों में और चैनलों की डिबेट्स में आपने जीडीपी शब्द बार-बार सुना होगा. जीडीपी का मतलब होता है ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट इसे हिंदी में कहते हैं सकल घरेलू उत्पाद. मतलब क्या है इसका... मतलब ये है कि एक निश्चित समय में किसी देश की में प्रोड्यूस किए गए सभी उत्पादों का बाज़ार मूल्य या इकॉनिमिक्स की भाषा में कहें तो मौद्रिक मूल्य क्या है... ये मूल्य ही सांकेतिक रूप से किसी देश की अर्थव्यवस्था की सेहत के बारे में इशारा करता है. आज मौजूदा फाइनेनशियल ईयर की दूसरी तिमाही के नतीजे आए हैं.. यानि जुलाई 2022 से सितंबर 2022 महीने के. National Statistical Office की तरफ से जारी इन आंकड़ों में बताया गया है कि gdp ग्रोथ रेट 6.3 है रही है. पर अगर इन्हें पिछले साल के इसी क्वार्टर से कंपेयर करें तो तब विकास दर 8.4 परसेंट था. इन आंकड़ों की रौशनी में अर्थवय्वस्था की कहानी क्या कह रही है.. क्या इकॉनमी की हालत सुधरी है या और गिरी और क्या वजह रही जिससे ग्रोथ दर में पिछले साल के क्वाटर की तुलना में इस साल लगभग 2 परसेंट की गिरावट दर्ज हुई है? कौन- कौन सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया है और किसका प्रदर्शन खराब रहा है, सुनिए 'दिन भर' की तीसरी ख़बर में.

Advertisement

पंत ने क्या ग़लत कहा?

आज क्राइस्टचर्च में बारिश ने इंडिया की लाज बचा ली. न्यूजीलैंड के साथ तीसरा ODI मैच बेनतीजा समाप्त हुआ. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 219 रन का स्कोर बनाया. केवल श्रेयस अय्यर और वॉशिंगटन सुंदर ही बल्ले से कमाल दिखा सके. जवाब में कीवी टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई और मैच रद्द करना पड़ा. तो दूसरा और तीसरा मैच धुल जाने के कारण न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 1-0 जीत ली. पहले मैच में शानदार सेंचुरी बनाने वाले टॉम लैथम मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किए गए. तो टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के हासिल क्या रहे, ODI वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की क्या चिंताएं हैं और क्या ऋषभ पंत के पास बहुत कम वक़्त बचा है, सुनिए 'दिन भर' की आख़िरी ख़बर में.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement