Advertisement

गुजरात सरकार ने ट्रैफिक चालान में दी ढील, ओवैसी बोले- लोगों को जोखिम में डालेगा ये रेवड़ी बोनस

गुजरात के मंत्री सिंघवी ने कहा था कि 21 से 27 अक्टूबर तक हेलमेट ना पहनने या ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर लोगों को रोका तो जाएगा लेकिन आजादी के 75 साल को लेकर ऐसे लोगों को दंड वसूलने की जगह पर फूल दिया जाएगा. 

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
अब्दुल बशीर
  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:26 PM IST

शनिवार सुबह गुजरात के मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा था कि दिवाली का त्योहार शुरू हो रहा है, लोग खरीदारी से लेकर मंदिर दर्शन के लिए जाते हैं. इसके लिए 21 अक्टूबर से लेकर 27 अक्टूबर तारीख तक ट्रैफिक पुलिस के जरिए किसी भी तरह का कोई दंड वसूल नहीं किया जाएगा. राज्य सरकार के इस फैसले को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तंज किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि- 2021 में, गुजरात में 15,200 सड़क यातायात दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 7,457 लोगों की जान चली गई. भाजपा गुजरात सरकार का यह रेवड़ी बोनस लोगों की जान जोखिम में डाल देगा.

Advertisement

बता दें कि सिंघवी ने कहा था कि 21 से 27 अक्टूबर तक हेलमेट ना पहनने या ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने पर लोगों को रोका तो जाएगा लेकिन आजादी के 75 साल को लेकर ऐसे लोगों को दंड वसूलने की जगह पर फूल दिया जाएगा. 

गौरतलब है कि गुजरात में इस साल में अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में इस ऐलान को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. जिसे जनता को लुभाने की एक कोशिश कहा जा सकता है.

गुजरात चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पूरा जोर लगा रही हैं. एक तरफ आम आदमी पार्टी अपनी ताकत झोंक रही है तो दूसरी ओर बीजेपी ने भी अपने काम के जरिए जनता को साधना शुरू कर दिया है. वहीं, पीएम मोदी भी गुजरात दौरे पर अलग-अलग परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement