Advertisement

Exclusive: 4 रुपए वसूलने के लिए गुजरात सरकार ने खर्च कर दिए 25 रुपए, RTI में खुलासा, जानिए पूरा मामला?

जब इंडिया टुडे ने गुजरात सरकार से आरटीआई दाखिल कर जवाब मांगा, तो पाया गया कि सरकार ने 4 रुपये मांगने के लिए 25 रुपये खर्च कर दिए. आईए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला?

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
अशोक उपाध्याय
  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST
  • गुजरात सरकार ने 4 रुपए वसूलने के लिए खर्च किए 25 रुपए
  • गुजरात सरकार की ओर से 2 पेज के लिए वसूले जाने थे 4 रुपए
  • पैसे चुकाने के लिए बताए गए थे 5 तरीके

क्या आप सोच सकते हैं कि कोई किसी से 4 रुपए वसूलने के लिए 25 रुपए खर्च कर दे? जी हां गुजरात सरकार ने यही किया है. गुजरात सरकार को वैसे तो 'मॉडल स्टेट ऑफ गवर्नेंस' भी कहा जाता है, लेकिन यहां 4 रुपए वसूलने के लिए पत्र भेजने में 25 रुपए खर्च कर दिए गए. यह जानकारी RTI के जवाब में सामने आई है. 
 
मई 2022 को इंडिया टुडे ने गुजरात सरकार के पास आरटीआई दाखिल की थी. इसमें अहमदाबाद के मोटेरा में क्रिकेट स्टेडियम के उद्घाटन के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेजे गए निमंत्रण और उसके बाद के स्वीकृति पत्र की प्रति मांगी गई थी. 

Advertisement

24 मई  2022 को सामान्य प्रशासन विभाग ने इंडिया टुडे को मेल भेजकर 2 पेज की जानकारी के लिए चार रुपए जमा करने के लिए कहा. गुजरात सरकार की ओर से भुगतान के 5 तरीके भी बताए गए. इसे कैश, डिमांड ड्राफ्ट, पे ऑर्डर, इंडियन पोस्टल ऑर्डर और चालान से जमा किया जा सकता था. 

जब इंडिया टुडे ने उसी दिन पूछा कि क्या ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है. इसका कोई जवाब नहीं मिला. यह वाकई चौंकाने वाला था कि पीएम मोदी, जो डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रहे हैं, उनके राज्य में ही भुगतान के लिए ऑनलाइन तरीका मौजूद नहीं था. इसके एक हफ्ते बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने उसी ईमेल की हार्ड कॉपी भेजी. इसमें 25 रुपए के पोस्टल स्टाम्प लगाए गए हैं. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement