Advertisement

Gujarat Morbi bridge collapse Live: मोरबी हादसे की हो विस्तृत जांच, सीखना जरूरी, अधिकारियों से बोले PM

aajtak.in | मोरबी | 01 नवंबर 2022, 5:58 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंच गए हैं. वे मोरबी हादसे के पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात करने जा रहे हैं. इस हादसे में 135 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कई घायल भी बताए जा रहे हैं.

Gujarat Morbi bridge collapse: गुजरात के मोरबी ब्रिज हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मोरबी पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि वे अस्पताल में घायलों से भी मुलाकात करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी ने सोमवार को मोरबी में स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान पीएम मोदी ने मोरबी में चल रहे रेस्क्यू अभियान के बारे में भी जानकारी ली. उधर, मंगलवार सुबह भारतीय नेवी और एनडीआरएफ की टीमों ने रेस्क्यू अभियान फिर से शुरू कर दिया. अभी भी कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. 

5:57 PM (2 वर्ष पहले)

मोरबी हादसे की हो विस्तृत जांच- पीएम

Posted by :- sudhanshu maheshwari

पीएम नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे पर हाई लेवल मीटिंग की है. उस मीटिंग में उनकी तरफ से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि इस मामले की एक विस्तृत जांच होनी चाहिए. समझने का प्रयास होना चाहिए कि ये हादसा कैसे हुआ. 

4:54 PM (2 वर्ष पहले)

पीड़ितों से मिले पीएम मोदी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मुलाकात की है. उन्होंने अस्पताल जा सभी पीड़ितों का हालचाल जाना है. इस हादसे में 135 लोगों की मौत हुई और कई घायल हैं. 

 

4:41 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने की रेस्क्यू अधिकारियों से बात

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे के पीड़ितों से मिलने से पहले उन अधिकारियों से मुलाकात की है जिन्होंने कई घंटों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पीएम की उस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं.

4:38 PM (2 वर्ष पहले)

अस्पताल पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला अस्पताल पहुंच गया है. सिविल अस्पताल में पीएम मोदी मोरबी हादसे के घायलों से मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले उनकी तरफ से घटनास्थल का मुआयना भी किया गया था.

Advertisement
4:35 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम का काफिला अस्पताल के लिए निकला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी हादसे का घटनास्थल पर जा मुआयना कर लिया है. अब उनका काफिला अस्पताल के लिए निकल गया है. वे वहां जा घायलों से मुलाकात करने वाले हैं. 

मोरबी हादसा: PM मोदी के पहुंचने से पहले कपड़े से ढके गए OREVA कंपनी के बोर्ड

4:31 PM (2 वर्ष पहले)

ढका गया Oreva कंपनी का बोर्ड

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी हादसे वाली जगह पहुंच गए हैं. वे घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. अब प्रशासन ने पीएम के पहुंचने से पहले ही घटनास्थल पर लगा ओरेवा कंपनी का एक बोर्ड ढक दिया है. असल में ओवेरा वो कंपनी है जिसने इस मोरबी ब्रिज का रिनोवेशन किया था.

4:24 PM (2 वर्ष पहले)

मोरबी में हादसे वाली जगह पहुंचे PM मोदी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी में हादसे वाली जगह पहुंच गए हैं. वे अधिकारियों से बात कर घटनास्थल का मुआयना कर रहे हैं. कुछ देर में वे अस्पताल जा हादसे में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

4:08 PM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी पहुंचे मोरबी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पहुंच गए हैं. वे कुछ देर में मोरबी हादसे के घायलों से अस्पताल में मुलाकात करने वाले हैं. इस हादसे में 135 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. कई घायल भी बताए जा रहे हैं.

2:11 PM (2 वर्ष पहले)

मोरबी हादसे में अब तक 135 की मौत, 2 लापता

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी हादसे में अब तक 135 लोगों की मौत हुई है. गुजरात सरकार के मुताबिक, 17 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है. 2 लोग अभी भी लापता हैं. सर्च और रेस्क्यू अभियान जारी है. सरकार के मुताबिक, 134 मृतकों के परिवारों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जा चुकी है. मरने वालों में से एक पश्चिम बंगाल का है. ऐसे में कागजी कार्रवाई जारी है. 
 

Advertisement
9:06 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का मोरबी दौरा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी मोरबी ब्रिज घटनास्थल पर 3.45 बजे पहुंचेंगे. वे 4 बजे मोरबी सिविल अस्पताल जाएंगे और घायलों से मुलाकात करेंगे. 4.15 बजे वे एसपी ऑफिस में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 

 

8:34 AM (2 वर्ष पहले)

रेस्क्यू अभियान हुआ शुरू

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
8:33 AM (2 वर्ष पहले)

2 नवंबर को राजकीय शोक का ऐलान

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मोरबी हादसे को लेकर गुजरात सरकार ने 2 नवंबर को राजकीय शोक का ऐलान किया है. पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ये ऐलान किया. इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी, गुजरात के मुख्य सचिव, डीजीपी समेत तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट कर कहा, पीएम मोदी की अध्यक्षता में गांधीनगर में राजभवन में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई. इस बैठक में मोरबी पुल हादसे में मृतकों के लिए 2 नवंबर को गुजरात में राजकीय शोक मनाने का फैसला किया गया. राजकीय शोक के चलते सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई समारोह या अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. 

8:33 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम कर सकते हैं दौरा, विपक्ष ने उठाए सवाल

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

ब्रिज हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मौके पर पहुंच सकते हैं. पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. इस बीच, कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसके बाद विपक्षी दल खासतौर पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने सरकार को निशाने पर ले लिया है. कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी कहा है तो आप ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है. मोरबी में AAP के प्रत्याशी पंकज भाई राणसरिया ने अस्पताल में पहुंच कर काम को बंद करवाया है. 

8:32 AM (2 वर्ष पहले)

रविवार शाम को हुआ था हादसा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गुजरात के मोरबी में रविवार शाम करीब 6.30 बजे मच्छु नदी पर बना पुल टूट गया था. जब यह हादसा हुआ, उस वक्त पुल पर करीब 300-400 लोग मौजूद थे. हादसे में अब तक 134 लोगों की मौत हो गई. रेस्क्यू अभियान अभी भी जारी है. इस हादसे के बाद प्रशासन और ब्रिज का मैनेजमेंट करने वाली कंपनी पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जा रहा है कि पुल की क्षमता सिर्फ 100 थी, जबकि हादसे के वक्त पुल पर 300-400 लोग थे. भारी भीड़ के चलते पुल टूट गया.