Advertisement

गणतंत्र दिवस पर नबंर 1 बनी गुजरात की झांकी, मिला पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड

गणतंत्र दिवस पर दिखाई गई गुजरात की झांकी ने सभी का दिल जीत लिया है. राज्य की झांकी को पीपुल्स च्वाइस अवॉर्ड मिल गया है. जनता के वोटों के आधार पर ही गुजरात राज्य को विजेता चुना गया है.

गुजरात की झांकी गुजरात की झांकी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

गणतंत्र दिवस पर गुजरात की झांकी ने लोगों का दिल जीत लिया है. My Gov प्लेटफॉर्म पर एक सर्वे करवाया गया था जिसके नतीजे बताते हैं कि गुजरात नबंर 1 रहा है. राज्य की स्वच्छ और हरित ऊर्जा वाली झांकी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया. इस अवॉर्ड के मिलने से गुजरात सरकार खासा खुश है और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisement

सीएम भूपेंद्र पटेल ने कहा कि ये तो पूरे गुजरात की जीत है. हमने जिस उदेश्य के साथ सांस्कृतिक विरासत को अक्षय ऊर्जा के साथ जोड़ा, वो प्रयास सफल रहा. लोगों को एक सुंदर संदेश मिला. अब जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में इस समय स्वच्छ और हरित ऊर्जा का बड़े स्तर पर इस्तेमाल हो रहा है. सोलर और विंड एनर्जी से कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं. उसी उपल्बधि को झांकी के जरिए गुजरात सरकार ने दिखाया.

वैसे गणतंत्र दिवस पर 17 राज्यों और 6 मंत्रालयों की झांकी दिखाई गई थी. इस लिस्ट में असम, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, दादर नगर हवेली और दमन और दीव, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु कर्नाटक और केरल जैसे राज्य शामिल रहे. उन झांकियों के जरिए सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक विरासत और विकास की अलग गति दिखाने का प्रयास हुआ. इस बार पंजाब और कुछ दूसरे राज्यों को गणतंत्र दिवस पर अपनी झांकी दिखाने का मौका नहीं मिला. इसको लेकर विवाद भी रहा और सरकार के खिलाफ तल्खी भी देखने को मिली. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement