Advertisement

गुड न्यूज ! वंदे भारत ट्रेन से सिर्फ 5 घंटे में पूरी होगी अहमदाबाद से कच्छ की दूरी, मिलेगी ये खास सुविधा

वंदे मेट्रो ट्रेन का सक्सेसफुल ट्रायल हो गया है. इस ट्रेन ने अहमदाबाद से भुज की दूरी सिर्फ 5 घंटे में तय की है.  गौरतलब है कि गुजरात के अलग अलग रूट पर इसका ट्रायल रन किया जा रहा है.

Vande bharat Train Vande bharat Train
कौशिक कांठेचा
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए लगातार अपनी ट्रेनों को अपडेट कर रहा है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब कम दूरी पर स्थित दोनों शहरों के बीच 'वंदे मेट्रो' ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है. जिसके तहत गुजरात में अहमदाबाद और कच्छ के भुज के बीच पहली वंदे मेट्रो ट्रेन का ट्रायल सफलतापूर्वक पूरा हो गया है. इसलिए संभावना है कि जल्द ही गुजरात में किसी लंबे रूट पर 'वंदे मेट्रो' शुरू की जाएगी. 

Advertisement

वंदे मेट्रो में मिलेगा ये सुविधाएं
आधुनिक सुविधाओं से लैस वंदे मेट्रो ट्रेन की अधिकतम गति सीमा 100 से 200 के बीच किलोमीटर प्रति घंटे होगी. 3 गुणा 3 बेंच-टाइप सिटिंग अरेंजमेंट अधिकतम यात्रियों को आरामदायक सफर का लुत्फ उठाने में मदद करेगी. वंदे मेट्रो कोच में इमरजेंसी की स्थिति में ट्रेन ड्राइवर से बात करने के लिए टॉक बैक सिस्टम होगा. हर कोच में 14 सेंसर के साथ आग और धुएं का पता लगाने वाले सिस्टम लगाए गए हैं ताकि ट्रेन में किसी प्रकार के उठने वाले धुएं का तुरंत पता चल सके. दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए कोचों में व्हील-चेयर सुलभ शौचालय की सुविधा भी रहेगी.

अभी यह ट्रेन किस रूट पर चलेगी यह अस्पष्ट
रेलवे से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की रेलवे मंत्रालय के फैसले बाद तय होगा की ट्रेन किस रूट पर वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी, लेकिन शायद पीएम मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) पर ही गुजरात को वंदे मेट्रो की नई भेट मिलने का आसार हैं, जिसके चलते ही इसका लंबी दूरी पर ट्रायल रन किया जा रहा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement