Advertisement

6 साल के बच्चे को जंगल में खींच ले गया तेंदुआ, बरामद हुई लाश

मालीगांव इलाके में शुक्रवार दोपहर बच्चा अपने घर के बाहर कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुए ने 6 साल के नाबालिग पर हमला बोल दिया और बच्चे को जंगल की ओर खींच ले गया.

मालीगांव इलाके की घटना (फाइल फोटो-पीटीआई) मालीगांव इलाके की घटना (फाइल फोटो-पीटीआई)
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

गुवाहाटी के मालीगांव इलाके से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 6 साल के बच्चे पर तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के इस हमले में बच्चे की जान चली गई. घटना के वक्त बच्चा घर के बाहर खेल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, मालीगांव इलाके में शुक्रवार दोपहर बच्चा अपने घर के बाहर कुछ बच्चों के साथ खेल रहा था, तभी अचानक एक तेंदुए ने 6 साल के बच्चे पर हमला बोल दिया और बच्चे को जंगल की ओर खींच ले गया.

Advertisement

इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग बच्चे की तलाश में जुट गए. जंगल में बच्चे को गंभीर हालत में पाया गया. इसके बाद फौरन उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. 

लखनऊ: पाइप के अंदर बैठा दिखा तेंदुआ, लोगों में दहशत

इसी साल मई में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नूरपुर गांव के पास तेंदुए का तांडव देखने को मिला था. ग्रामीणों ने किसान पथ पर पाइप के अंदर तेंदुए को बैठा देखा था. वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ पाई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement