Advertisement

लग्जरी लाइफ और होटल का 7 करोड़ रुपये बिल... इंटरनेशनल हैकर श्रीकृष्ण के खिलाफ चार्जशीट दायर

आजतक/इंडिया टुडे के पास अंतरराष्ट्रीय हैकर श्रीकृष्ण उर्फ ​​श्रीकी के मामले में दायर चार्जशीट की स्पेशल कॉपी है. इसमें श्रीकृष्ण की लग्जरी जीवनशैली के बारे में जिक्र किया गया है. केंद्र अपराध शाखा ने आरोपपत्र के साथ होटल के बिल भी संलग्न किए हैं.

हैकर श्रीकृष्ण की चार्जशीट में बड़े खुलासे हुए हैं हैकर श्रीकृष्ण की चार्जशीट में बड़े खुलासे हुए हैं
सगाय राज
  • बेंगलुरु,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 6:50 AM IST

केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय हैकर श्रीकृष्ण रमेश उर्फ ​​श्रीकी के खिलाफ चार्जशीट दायर कर दी है. इसमें आरोपी के लग्जरी होटलों में रुकने का जिक्र है. दरअसल, कर्नाटक में हाई-प्रोफाइल बिटकॉइन घोटाले के आरोप में श्रीकृष्ण को गिरफ्तार किया गया था. हैकर की पहचान तब की गई जब कर्नाटक सरकार ने हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों से जुड़े बिटकॉइन घोटाले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया.

Advertisement

आजतक/इंडिया टुडे के पास अंतरराष्ट्रीय हैकर श्रीकृष्ण उर्फ ​​श्रीकी के मामले में दायर चार्जशीट की स्पेशल कॉपी है. इसमें श्रीकृष्ण की लग्जरी जीवनशैली के बारे में जिक्र किया गया है. केंद्र अपराध शाखा ने आरोपपत्र के साथ होटल के बिल भी संलग्न किए हैं. इसमें बताया गया है कि जब वह बिटकॉइन का उपयोग करके लोगों को धोखा देने में शामिल था, तब वह होटल में रुका हुआ था. इस दौरान वह लग्जरी हॉटल में बैठकर ही ठगी कर रहा था.

तीन साल तक 5 स्टार होटल में रुका आरोपी

चार्जशीट के साथ संलग्न होटल बिल के मुताबिक यह खुलासा हुआ है कि श्रीकृष्ण ने करीब तीन साल तक 5 स्टार होटल में ऐशो-आराम की जिंदगी जी. अपने आवास पर रहने के बजाय, वह एक लग्जरी 5 स्टार होटल में रुका. यहां उसने रुकने, खाने और मसाज के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए.

Advertisement

उसने बड़ी रकम ऑनलाइन ट्रांसफर की थी. इसके अलावा उसके मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क पर कई दस्तावेज़ पाए गए हैं, जो चल रही जांच के लिए महत्वपूर्ण सबूत हैं. इसमें खास बात ये है कि चार्जशीट में श्रीकृष्ण के खाते में ₹50,000 की नियमित जमा राशि के स्रोत का उल्लेख नहीं है. 

3 साल में 7 करोड़ होटल की पेमेंट

यह भी पता चला है कि उसने इस पैसे का इस्तेमाल अपने होटल और मसाज बिलों को कवर करने के लिए किया था. चौंकाने वाली बात है कि मई से जुलाई 2019 तक 3 महीनों के लिए बिल के लिए उसके द्वारा ₹25,54,704 पेमेंट की गई. चार्जशीट के मुताबिक जांच में यह पता चला है कि तीन वर्षों के दौरान होटल बिल का औसत भुगतान ₹7 करोड़ से अधिक है. सीसीबी के पास बिलों का भुगतान कब और कहां किया गया इसका विस्तृत रिकॉर्ड है. 

घोटाले का मुख्य आरोपी श्रीकृष्ण रमेश कौन है? 

सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि श्रीकृष्ण जब चौथी क्लास में था, तभी से उसे कम्प्यूटर में इंट्रेस्ट आ गया था और यहीं से कम्प्यूटर लैंग्वेज सीखनी शुरू की. बताया जाता है कि श्रीकृष्ण ने अपने स्कूल की वेबसाइट को हैक कर लिया था और उससे वो अपनी अटेंडेंस और मार्क्स को बदल देता था. इसके बाद जब वो 8वीं क्लास में पहुंचा तो ब्लैक कैट हैकर बन गया. कहा जाता है कि बाद में वो इंटरनेट रिले चैट (आईआरसी) के जरिए दुनियाभर के हैकरों के संपर्क में आया. ब्लैक कैट हैकर की दुनिया में श्रीकृष्ण रमेश को 'रोज' और 'बिग बॉस' के नाम से जाना जाता है.

Advertisement

बेंगलुरु के जयनगर का रहने वाला है आरोपी

बेंगलुरु के जयनगर में रहने वाले श्रीकृष्ण ने यहीं से स्कूली पढ़ाई पूरी की और फिर कम्प्यूटर साइंस में आगे की पढ़ाई करने के लिए 2014 में एम्सटर्डम चला गया. एम्सटर्डम से भारत लौटने के बाद रमेश कई हैकिंग में शामिल रहा. वेबसाइट हैक कर पैसे कमाकर रमेश उससे ड्रग्स पार्टी किया करता था. 2018 में उसके खिलाफ एक केस भी दर्ज किया गया था. उस पर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने का आरोप था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement