Advertisement

केरल बम धमाके के पीछे हमास का हाथ? अब 20 सदस्यीय टीम करेगी जांच, 10 पॉइंट में समझिए बड़े अपडेट

केरल के एर्नाकुलम में प्रार्थना सभा में रविवार के सिलसिलेवार तरीके से 3 ब्लास्ट हुए. इन बम धमाकों में 2 लोगों की मौत हो चुकी है, 50 लोग घायल हैं. राज्य के सभी जिले हाईअलर्ट पर हैं. इस हमले की जिम्मेदारी डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने ली है. आऱोपी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. हालांकि पुलिस जांच कर रही है. वहीं केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. उधर, कर्नाटक और तमिलनाडु ने केरल से जुड़े सभी एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी है.

एर्नाकुलम धमाकों से पहले हमास कमांडर ने केरल में एक रैली को वर्चुअली संबोधित किया था एर्नाकुलम धमाकों से पहले हमास कमांडर ने केरल में एक रैली को वर्चुअली संबोधित किया था
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:48 PM IST

केरल के एर्नाकुलम में रविवार को सिलसिलेवार तरीके से 3 बम धमाके हुए. इसमें 2 लोगों की मौत हो गई. जबकि 50 लोग घायल हुए हैं. इसमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है. डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने पुलिस के सामने सरेंडर कर हमले की जिम्मेदारी ली है. CM पिनाराई विजयन ने एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था के नेतृत्व में 20 सदस्यीय जांच टीम बना दी है, जिसके जांच अधिकारी कोच्चि डीसीपी होंगे. दिल्ली से एनएसजी की एक स्पेशल टीम भी जांच के लिए गई है. इस हमले में हमास का हाथ होने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इस ब्लास्ट को केरल में हुए एक विरोध प्रदर्शन में हमास नेता के वर्चुअल भाषण से जोड़ा है. 

Advertisement

हैरानी की बात ये भी है कि इजरायल-हमास की जंग के विरोध में हुए प्रदर्शन में शामिल होने केरल के सीएम दिल्ली आए थे. ठीक उसी वक्त उनके राज्य में धमाका हो गया. इससे 2 दिन पहले ही केरल के मल्लापुरम में फिलिस्तीन के समर्थन में हुई रैली को हमास के आतंकी ने वर्चुअली संबोधित किया था. इसे तमाम लोगों ने खतरा बताते हुए केरल सरकार पर हमला बोला था. 

कर्नाटक और तमिलनाडु ने केरल के एंट्री पॉइंट पर बढ़ाई सुरक्षा

केरल के पुलिस महानिदेशक शेख दरवेश साहेब ने पुष्टि की कि कलामासेरी क्षेत्र में कन्वेंशन सेंटर में विस्फोट एक IED के जरिए हुए. वहीं, इस ब्लास्ट के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु की सरकार ने केरल से आने वाले सभी एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा और जांच बढ़ा दी है. अधिकारियों के अनुसार केरल से कर्नाटक में 7 बड़े और 7छोटे छोटे एंट्री पॉइंट हैं. इनमें से प्रत्येक स्थान पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे. इस बीच केरल के नजदीक तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में सभी चर्च में सुरक्षा बढ़ाई गई है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें... 'भारत में बैन नहीं है संगठन', केरल की रैली में हमास नेता की ऑनलाइन मौजूदगी को आयोजकों ने बताया जायज

केरल ब्लास्ट के 10 बड़े अपडेट्स...

1- केरल के एर्नाकुलम ब्लास्ट मामले में केरल पुलिस ने FIR दर्ज की है. कलामासेरी कन्वेंशन सेंटर विस्फोट केस में धारा 302, 307, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और यूएपीए के तहत FIR दर्ज की गई है.

2- मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने रविवार को कहा कि बम ब्लास्ट केस में 20 सदस्यीय टीम सिलसिलेवार विस्फोट मामले की जांच करेगी.

3- डोमिनिक मार्टिन नाम के शख्स ने कन्वेंशन सेंटर में हुए विस्फोट की जिम्मेदारी ली है. आरोपी ने केरल के त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और दावा किया कि उसने प्रार्थना सभा स्थल पर बम रखा था. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि धमाकों के पीछे उसका हाथ था या नहीं. पुलिस ने कहा कि आरोपी का नाम डोमिनिक मार्टिन है और उसका दावा है कि वो भी ईसाई धर्म के यहोवा के साक्षी समूह से संबंधित है. मगर, उसको उनकी विचारधारा पसंद नहीं है. उन्हें वो देश के लिए खतरा मानता है क्योंकि वो लोग देश के युवाओं के दिमाग में जहर घोल रहे हैं. इसलिए उसने उनकी प्रार्थना सभा के दौरान बम ब्लास्ट किया है. पुलिस ने कहा कि हम इस मामले के सभी पहलुओं पर विचार कर रहे हैं. 

Advertisement

4- केरल के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति का आकलन करने के लिए जांच जारी है लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चला है कि विस्फोट एक IED डिवाइस से हुआ था. अधिकारियों ने कहा कि डिवाइस में एक विस्फोटक होता है, जिससे आग लगती है. हालांकि अभी तक कोई निश्चित जानकारी नहीं है और विस्फोटक सामग्री की पहचान फॉरेंसिक जांच के बाद ही की जा सकती है. सूत्रों ने आजतक को बताया कि डिवाइस एक टिफिन बॉक्स में मिला था.

5- केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि धमाकों के बाद 52 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मंत्री ने कहा कि गंभीर रूप से घायल 6 लोगों में से एक 12 साल का बच्चा है. घायलों में से 7 कलामासेरी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में हैं. अस्पताल के क्षेत्रीय अधिकारी ने कहा कि 2 लोगों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि एक मरीज की हालत गंभीर है. स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों सहित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को तुरंत ड्यूटी पर लौटने का निर्देश दिया. जो कर्मचारी छुट्टी पर थे, उन्हें भी ड्यूटी पर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निदेशक और मेडिकल विभाग के निदेशक को विस्फोटों में घायल लोगों को बेहतर इलाज प्रदान करने के निर्देश दिए हैं. कलामसेरी मेडिकल कॉलेज, एर्नाकुलम जनरल हॉस्पिटल और कोट्टायम मेडिकल कॉलेज में अतिरिक्त सुविधाएं तैयार करने के भी निर्देश दिए गए. इन चिकित्सा सुविधाओं के लिए अतिरिक्त स्टाफ उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें... केरल की रैली में ऑनलाइन मौजूद रहा हमास नेता खालिद, 'बुलडोजर हिन्दुत्व को उखाड़ फेंको' के लगे नारे

6-  केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने केरल में सिलसिलेवार धमाकों को केरल में हुए एक विरोध प्रदर्शन में हमास नेता के वर्चुअल भाषण से जोड़ा है. चंद्रशेखर ने आजतक को बताया कि हमास नेता को जिहाद फैलाने के लिए मंच दिए जाने के ठीक 24 घंटे बाद विस्फोटों ने केरल को दहला दिया है. चंद्रशेखर ने कहा कि केरल एक ऐसे राज्य में तब्दील हो रहा है, जो कट्टरपंथ को बढ़ावा देता है. मैं एक मलयाली हूं और मलयाली लोगों को यह कहने की जरूरत है कि बहुत हो गया.

7- केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने सोमवार सुबह 10 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विस्फोटों के तुरंत बाद विजयन ने कहा था कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी और कहा कि उनकी सरकार इसे बहुत गंभीरता से ले रही है.

8- केरल में सभी अधिकारियों और 14 जिलों के पुलिस प्रमुखों को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. साथ ही रेलवे स्टेशनों और बस स्टेशनों के आसपास कड़ी नजर रखने के निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने इलाकों में गश्त बढ़ा दी है. 

ये भी पढ़ें... केरल ब्लास्ट केस में एक शख्स का सरेंडर, कन्वेंशन सेंटर में हुए धमाकों की ली जिम्मेदारी!

Advertisement

9- केरल पुलिस ने बम धमाकों को लेकर गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी. केरल पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से कहा कि धार्मिक प्रतिद्वंद्विता और सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से फर्जी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

10- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश के बाद मामले की जांच में स्थानीय पुलिस की सहायता के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और NSG की टीमों को केरल भेजा गया है. दिल्ली से 2 वरिष्ठ अधिकारियों के साथ NSG की एक टीम स्थिति का जायजा लेने के केरल गई है. सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि टीम में नेशनल बम डाटा सेंटर के अधिकारी शामिल हैं. एर्नाकुलम में विस्फोटों के बाद कर्नाटक और तमिलनाडु ने केरल से आने वाले सभी एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा और जांच बढ़ा दी है. 

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement