Advertisement

असम में हैंगिंग ब्रिज टूटा, कई नदी में गिरे, हादसे में स्कूल से लौट रहे 30 छात्र जख्मी

असम के करीमगंज में हैंगिंग ब्रिज टूट (hanging bridge collapsed) गया. इस हादसे में 30 छात्र जख्मी हो गए. ये छात्र स्कूल से वापस घर आ रहे थे.

असम में टूटा हैंगिंग ब्रिज असम में टूटा हैंगिंग ब्रिज
हेमंत कुमार नाथ
  • गुवाहाटी,
  • 05 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST
  • असम के करीमगंज में हैंगिंग ब्रिज टूट गया
  • इस हादसे में स्कूल से लौट रहे 30 छात्र जख्मी

असम में एक पुल टूटने की खबर है, जिसमें 30 छात्र घायल हो गए. असम के करीमगंज जिले में इस हैंगिंग ब्रिज के टूटने से बड़ा हादसा हो सकता था. सोमवार को जिस वक्त हैंगिंग ब्रिज टूटा तब ये सभी छात्र स्कूल से घर लौट रहे थे. हादसा करीमगंज के राताबारी विधानसभा में पड़ने वाले चेरागिक इलाके में हुआ.

जानकारी के मुताबिक, हैंगिंग ब्रिज असम में सिंगला नदी के ऊपर बना है. पिछले कई सालों से छात्र और आम नागरिक स्कूल और बाकी जगह जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement
असम में हैंगिंग ब्रिज गिरा

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्र पढ़कर घर लौट रहे थे. जिस वक्त वे लोग लौट रहे थे तब पुल टूट गया. अचानक से पुल के टूटने से कई छात्र नदी में गिर गए थे. हैंगिंग ब्रिज को टूटता देख आसपास के लोग फटाफट उसकी तरफ भागे और बच्चों को बचाया.

इस घटना में कम से कम 30 छात्र जख्मी हो गए. उनको पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. गांववालों ने बताया कि यह हैंगिंग ब्रिज तीन साल पहले बनाया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement