Advertisement

हनुमान बेनीवाल की चौथी कोरोना रिपोर्ट भी निगेटिव, स्वास्थ्य मंत्रालय से मांगा जवाब

सांसद हनुमान बेनीवाल एक महीना पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद वह ठीक होकर दिल्ली में सेना भर्ती को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे.

लेकसभा सांसद ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर खड़े किए सवाल (फाइल फोटो) लेकसभा सांसद ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर खड़े किए सवाल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • जयपुर,
  • 17 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • हनुमान बेनीवाल की चौथी बार कोरोना रिपोर्ट निगेटिव
  • लोकसभा परिसर में हुए कोविड टेस्ट में रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
  • लोकसभा सांसद ने स्वास्थ्य मंत्रालय से मांगा जवाब

कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राजस्थान के लोकसभा सांसद हनुमान बेनीवाल को संसद सत्र में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी गई है, जबकि चार अन्य टेस्ट में लोकसाभा सांसद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. हनुमान बेनीवाल ने गुरुवार को एक और ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि बुधवार को जयपुर में ICMR द्वारा अप्रूव्ड प्रतिष्ठित निजी लैब डॉ. बीलाल क्लिनिकल लैब से COVID-19 की उन्होंने जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. लोकसाभा सांसद ने एक बार फिर से आईसीएमआर और स्वास्थ्य मंत्रालय को टैग करते हुए कोरोना रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण देने को कहा है. 

Advertisement

लोकसभा सांसद ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'कल जयपुर में ICMR द्वारा अप्रूव्ड प्रतिष्ठित  निजी लैब Dr.B.Lal Clinical Lab से #COVID19 की जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट भी Negative आई है. यह मेरी 4th Report Negative है, फिर लोकसभा परिसर में मेरी Covid Positive रिपोर्ट पर @ICMRDELHI व @MoHFW_INDIA को स्पष्टीकरण देना चाहिए !'

सांसद हनुमान बेनीवाल एक महीना पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. उसके बाद वह ठीक होकर दिल्ली में सेना भर्ती को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे. वह 10 सितंबर को पार्लियामेंट के डिफेंस कमेटी की मीटिंग में हिस्सा लेने दिल्ली भी गए थे.

11 सितंबर को उन्होंने संसद भवन में अपना सैंपल दिया. उसके बाद 13 सितंबर की सुबह उन्हें दिल्ली से फोन पर सूचना दी गई कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं. यह सुनने के बाद हनुमान बेनीवाल के होश उड़ गए क्योंकि दोबारा इतनी जल्दी कोरोना संक्रमित होना, शंका पैदा करने वाला था. लिहाजा उन्होंने जयपुर में कोरोना वायरस की जांच कराई, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Advertisement

नागौर से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इस पूरे मामले पर अपना रुख साफ करें. क्योंकि संसद चलने से पहले सारे सांसदों की कोरोना जांच की गई है. ऐसे में गलत जांच रिपोर्ट को लेकर भ्रम फैला हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement