Advertisement

Hanuman Jayanti Wishes 2024: 'बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है...' ये संदेश भेजकर अपनों को विश करें हनुमान जयंती

देशभर में आज, 23 अप्रैल 2023 को हनुमान जयंती मनाई जा रही है. श्रीराम के परम भक्त हनुमान जी ज्ञान, बुद्धि, विद्या और बल का प्रतीक माने जाते हैं. बजरंगबली के जन्मोत्सव के खास मौके पर अपने दोस्तों और करीबियों को हनुमान जी की भक्ति से भरे शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

hanuman jayanti wishes hanuman jayanti wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:41 AM IST

Hanuman Jayanti Wishes: हनुमान जयंती चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाई जाती है. हनुमान जयंती को बजरंगबली के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस बार चैत्र पूर्णिमा 23 अप्रैल को मनाया जा रहा है. बजरंगबली के जन्मोत्सव के मौके पर आप अपने दोस्तों करीबियों को सोशल मीडिया के जरिए हनुमान जी की भक्ति से लीन शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement

1-बजरंग बली जिनका नाम है

सत्संग करना जिनका काम है

ऐसे हनमंत लाल को मेरा प्रणाम है

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

2-करो कृपा मुझ पर हे हनुमान

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम,

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

रदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं.

 

3-बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है

दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है

राम जी के चरणों में ध्यान होता है

इनके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

4-भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

हैप्पी हनुमान जयंती

 

5-राम का हूं भक्त मैं रूद्र का अवतार हूं

अंजनी का लाल हूं मैं दुर्जनों का काल हूं

Advertisement

साधुजन के साथ हूं मैं निर्बलो की आस हूं

सद्गुणों का मान हूं मैं हां मैं वीर हनुमान हूं

हनुमान जयंती की सभी भक्तों को शुभकामनाएं

 

6-करो कृपा मुझ पर है हनुमान

जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम

जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं

हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं

हैप्पी हनुमान जयंती

 

7-अर्ज मेरी सुनो अंजनी के लाल

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल

तुम हो मारुती-नन्दन, दुख-भंजन

करूं मैं आपको दिन रात वन्दन

हनुमान जयंती की शुभकामना

 

8- भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासाये रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की बधाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement