Advertisement

Happy Basant Panchami 2025: वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में... इन मैसेज से दें बसंत पंचमी की शुभकामनाएं!

Happy Saraswati Puja Wishes 2025: शास्‍त्रों में बताया गया है कि माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी के दिन मां सरस्‍वती का प्राकट्य और पूरे ब्रह्मांड को ध्‍वनि का उपहार मिला था. इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के उत्‍सव के तौर पर मनाया जाता है.  

Basant Panchami 2025 Basant Panchami 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

Happy Saraswati Puja Wishes 2025: आज यानी 2 फरवरी को वसंत पंचमी मनाई जा रही है. वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की पूजा की जाती है. इस दिन माता की सफेद या पीले वस्त्र, पीले फूल, पीले रंग के पकवानों का भोग अर्पित किया जाता है. शास्‍त्रों में बताया गया है कि माघ मास के शुक्‍ल पक्ष की पंचमी के दिन मां सरस्‍वती का प्राकट्य और पूरे ब्रह्मांड को ध्‍वनि का उपहार मिला था. इसलिए इस दिन को बसंत पंचमी के उत्‍सव के तौर पर मनाया जाता है.  इस खास पर्व पर लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी Facebook, WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपनों को खास मैसेज भेजकर बसंत पंचमी (Basant Panchami) की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

>मां सरस्वती का वरदान हो आपको, हर दिन नई मिले ख़ुशी आपको,
दुआ हमारी है खुदा से ऐ दोस्त, जिन्दगी में सफलता हमेशा मिले आपको.
बसंत पंचमी की बधाई !

>वीणा लेकर हाथ में, सरस्वती हो आपके साथ में, 
मिले मां का आशीर्वाद, आपको हर दिन मुबारक हो 
 सरस्वती पूजा का ये दिन और बसंत पंचमी की शुभकामनाएं !

>सरस्वती पूजा का यह प्यारा त्योहार, जीवन में खुशी लाएगा अपार, 
सरस्वती विराजे आपके द्वार, शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार. 
बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं !

>फूलों की वर्षा, शरद की फुहार, सूरज की किरणें, 
खुशियों की बहार, चन्दन की खुशबू, अपनों का प्यार, 
मुबारक हो आप सबको, बसंत पंचमी का त्योहार.
हैप्पी बसंत पंचमी 2025!

>बहारों में बहार मीठा मौसम मीठी बसंत
रंग बिरंगी उड़ती आकाश में पतंग
तुम साथ हो तो है इस ज़िंदगी का है और ही रंग
Happy Basant Panchami 2025

Advertisement

>थोड़ी सी गर्मी हल्की सी फुआर
बहार का मौसम आने को तैयार
मुबारक हो आपको बसंत पंचमी का त्यौहार.

>जीवन का यह बसंत,
आप सबको खुशियां दे अनंत,
प्रेम और उत्साह का भर दे जीवन में रंग
बसंत पंचमी की शुभकामनाएं

>मंदिर की घंटी
आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो वसंत पंचमी का त्योहार.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement