Advertisement

Chhath Puja Wishes: रथ पर होकर सवार, सूर्य देव आए आपके द्वार... इन मैसेज से दें छठ पूजा की शुभकामनाएं

Chhath Puja Wishes: छठ पूजा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि यह सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी है. यह त्योहार हमें प्रकृति की शक्ति का सम्मान करने और इसे संरक्षित करने की प्रेरणा देता है. छठ पूजा के मौके पर आप अपने प्रियजनों को मैसेज के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Chhath Puja Happy Chhath Puja
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

छठ पूजा, एक प्राचीन और पवित्र त्योहार है जो सूर्य देवता और छठी मइया को समर्पित होता है. इस पर्व का महत्व बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के कुछ हिस्सों में विशेष रूप से देखा जाता है. छठ पूजा का मुख्य उद्देश्य सूर्य देवता की उपासना करना और उनसे जीवन, स्वास्थ्य, समृद्धि और खुशियों की कामना करना होता है. छठ पर्व की शुरुआत आज,  5 नवंबर को चतुर्थी के दिन हो रही है. आज छठ का पहला दिन नहाय खाय है. इस दिन व्रत करने वाली महिलाएं और पुरुष नदी के पवित्र जल में स्नान करके सूर्य देवता और छठी मैया की पूजा करते हैं. 

Advertisement

चार दिन का होता है छठ पर्व
छठ पर्व चार दिन तक मनाया जाता है, जिसमें नहाय खाय, खरना, संध्या अर्घ्य और प्रातःकालीन अर्घ्य शामिल हैं. इस अवसर पर श्रद्धालु गंगा, यमुना या किसी भी पवित्र नदी या तालाब के किनारे जाकर सूर्य को अर्घ्य देते हैं. व्रतधारी इन दिनों में कठिन नियमों का पालन करते हैं, जिसमें उपवास और शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाता है. इस पवित्र अवसर पर हम सभी अपने प्रियजनों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देते हैं. ये शुभकामनाएं न केवल हमारे रिश्तों को मजबूत करती हैं बल्कि हमें अपने संस्कृति और परंपरा से भी जोड़े रखती हैं. आइए, इस छठ पूजा पर अपने परिवार और दोस्तों को इन विशेष संदेशों के साथ शुभकामनाएं दें.

1. आपके जीवन में छठ पूजा की रौशनी
सुख और समृद्धि लेकर आए
छठ मइया आपकी सब मनोकामनाएं पूर्ण करें.
शुभ छठ पूजा!"

Advertisement

2. सूर्य की रौशनी आपके जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाए
छठ मइया का आशीर्वाद आपके परिवार पर सदा बना रहे
Happy ChhathPuja!"

3. छठ पूजा के इस पावन पर्व पर सूर्य देवता की कृपा से आपकी हर मनोकामना पूर्ण हो.
छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं.

4 .सूर्य देव और छठी मईया की कृपा से 
आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और स्वास्थ्य का वास हो
आपका जीवन खुशियों से भरा रहे और आपके सभी कार्य सफल हों
छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं! 

5.  ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो और छठी मैया के गुण गाओ
छठ पूजा की शुभकामनाएं

6.  रथ पर होकर सवार,
सूर्य देव आए आपके द्वार,
सुख, सम्पत्ति और खुशियां मिले आपको अपार,
यूं ही बीते आपका छठ का त्योहार
छठ महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं!

7. सात घोड़ों के रथ पर सवार,
भगवान सूर्य आएं आपके द्वार
किरणों से भरे आपका घर संसार
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं!

8. छठ पर्व सबके जीवन में खुशियां लाए
सबके घर को सुख-संपन्नता और यश से भर दें
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं!

9. छठ मैया आशीर्वाद दे इतना
कि हर जगह आपका नाम हो
दिन दुगुना-रात चौगुना काम हो
घर और समाज में आप करें राज
ये कामना है मेरी आपके लिए आज
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

10. छठ पूजा का दिव्य आशीर्वाद
आपके जीवन को आनंद
शांति और सुख से रोशन करें
नहाय खाय की हार्दिक शुभकामनाएं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement