Advertisement

Children's Day Wishes: 'बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार...' इन मैसेज से दें बाल दिवस की शुभकामनाएं

देश में हर साल 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. चिल्ड्रंस डे के मौके पर आप खास मैसेज और कोट्स के जरिए बाल दिवस की शुभकामनाएं और चाचा नेहरू के जन्मदिवस की बधाई दे सकते हैं.

Happy Children's Day 2024 Wishes Happy Children's Day 2024 Wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

Happy Children's Day 2024 Wishes in Hindi: भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन के मौके पर चिल्ड्रंस डे सेलिब्रेट किया जाता है. चाचा नेहरू को बच्चों से बेहद लगाव था. इसलिए उनके जन्मदिन को बाल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. बाल दिवस का दिन बच्चों के लिए बेहद खास होता है. इस मौके पर आप खास मैसेज और कोट्स के जरिए बाल दिवस की शुभकामनाएं और चाचा नेहरू के जन्मदिवस की बधाई दे सकते हैं. 

Advertisement

 

> बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार
बाल दिवस की शुभकामनाएं!

 

> न रोने की वजह होती है,
ना हंसने का कोई बहाना
ऐसा होता है बचपन,
जो मुझे खुलकर है बिताना
Happy Children's Day 2024

 

> वो बचपन का जमाना था
जो खुशियों का खजाना था
चांद पर जाने की चाहत थी
पर दिल तो तितली का दीवाना था
बाल दिवस 2024 की बधाई

 

> बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
Happy Children's Day

 

> सबके मन को भाते चाचा नेहरू,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरू,
दिल के भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> दौड़ने दीजिए खुले मैदानों में,
इन नन्हें कदमों को
जिंदगी बहुत तेज भगाती है मित्र,
बचपन गुजर जाने के बाद!
Happy Children's Day 2024

Advertisement

 

> आपका बचपन यूं ही बना रहे,
दिल में हर दिन रौनक बनी रहे,
चेहरे पर इस मैसेज को देख हमेशा मुस्कान बनी रहे
बाल दिवस की शुभकामनाएं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement