Advertisement

Happy Chocolate Day 2024 Wishes: '...जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो', चॉकलेट डे पर इन संदेशों के साथ रिश्तों में घोलें प्यार

फरवरी का महीना हर प्यार करने वालों के लिए खास होता है. वैलेंटाइन डे वीक के तीसरे दिन यानि 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है. इश्क से भरे इस सप्ताह के तीसरे दिन लोग अपने प्रियजनों को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं. साथ ही भेजते हैं प्यार भरे संदेश.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

>चॉकलेट डे आया है तेरी याद लाया है.
आ जाओ आज दिल ने तुझे फिर बुलाया है.
जाने तमन्ना तुझे मनाने के लिए,
मैने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है.
Happy Chocolate Day

>कीजिए वादा कि रिश्ता ये निभाएंगे,
खुशी हो या गम आप साथ नजर आएंगे,
दिन आज खास है,
चलो मुंह मीठा करें
चॉकलेट के साथ जिंदगी की नई शुरुआत करें
Happy Chocolate Day

Advertisement

>मेरे दिल की धड़कन हो तुम,
Perk के चॉकलेट का रेपर हो तुम,
रहना हमेशा यूं ही मेरे साथ क्योंकि
मेरी Favorite चॉकलेट हो तुम
Happy Chocolate Day

>मीठा तो होना ही चाहिए,
मीठे से ज्यादा मीठा प्यार होना चाहिए.
दुनिया में कुछ ना हो इतना मीठा,
जितना मीठा अपना साथ होना चाहिए.
Happy Chocolate Day

>प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको.
Happy Chocolate Day

>मिठाई से ज्यादा मीठे हो तुम,
हो इतने तुम स्वीट.
तुम को क्या लाकर दूं चॉकलेट
तुम हो चॉकलेट से ज्यादा स्वीट.
Happy Chocolate Day

>हर रिश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
न खुद रहो उदास, न दूसरों को रहने दो.
Happy Chocolate Day

Advertisement

>डेरी मिल्क ने पर्क से कहा, हम दुनियां में सबसे स्वीट हैं,
लेकिन पर्क ने कहा, तुम्हें शायद नहीं पता,
जो इस संदेश को पढ़ रहा है, 
वो हमसे भी ज्यादा स्वीट है.
Happy Chocolate Day

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement