Advertisement

Diwali Wishes 2024: 'दीपों का ये पावन त्योहार...' इन मैसेज के साथ करीबियों को दें दिवाली की शुभकामनाएं

भारत में दिवाली का त्योहार खूब उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है. यह हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. दिवाली के इस खास मौके पर आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को इन संदेशों के जरिए दीवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Diwali 2024 Wishes Happy Diwali 2024 Wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

Happy Diwali Wishes in Hindi: देश में दिवाली का त्योहार आते ही खुशी का अहसास होता है. हर जगह लाइट की रोशनी से जगमग दिखाई देती है.दिवाली के दिन घर-घर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली के इस पावन अवसर पर आप अपने करीबियों को इन संदेशों के जरिए दीपावली की बधाई दे सकते हैं.

 

दीपों का ये पावन त्योहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार
Happy Diwali

Advertisement

 

आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई,
हर एक घर में चमक की मस्ती छाई !
दिवाली की शुभकामनाएं

 

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है
दीपावली की शुभकामनाएं

 

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज
सूरज की किरणे, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार !
Happy Diwali 2024

 

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं
दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं
खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं
दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं 

 

हर दम खुशियां हो साथ,
कभी दमान न हो खाली,
हम सब की तरफ से,
विश यू हैप्पी दिवाली

Advertisement

 

खुशियों का पर्व है दिवाली
मस्ती की फुहार है दिवाली
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली
अपनों का प्यार है दिवाली !
दिवाली की हार्दिक बधाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement