Advertisement

Guru Nanak Jayanti: गुरु नानक जयंती को बनाएं खास, इन मैसेज से दें गुरुपर्व की शुभकामनाएं

गुरु नानक जयंती सिख धर्म के लोगों के प्रमुख त्योहारों में से एक है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन ननकाना साहिब में सिखों के पहले गुरु नानक देव जी का जन्म हुआ था. इस खास मौके पर आप खास संदेशों के जरिए अपनों को गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

Happy Guru Nanak Jayanti 2024 Wishes in Hindi: भारत में हर साल कार्तिक पूर्णिमा की शु्क्ल पक्ष की तिथि के दिन गुरु नानक जयंती का त्योहार मनाया जाता है. इस साल 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती मनाई जाएगी. गुरु नानक देव सिखों के पहले गुरु थे. उनकी जयंती के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली जाती है, गुरुद्वारों में अखंड पाठ होता है और लंगर खिलाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने करीबियों को इन कोट्स और संदेशों के जरिए गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Advertisement

> खालसा मेरा रूप है खास
खालसे में ही करूं निवास,
खालसा अकाल पुरख की फौज,
खालसा मेरा मित्र कहाए,
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

 

> वो तेरा नूर था कि जिसने हिन्द बचा लिया
वो तेरा गुरूर था कि जिसने सिंघ बचा लिया,
वो तेरी शान थी कि सबने, अपना सिर झुका लिया
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

 

> नानक नाम जहाज है,
जो जपे वो उतरे पार
मेरा सद्गुरु करता मुझको प्यार,
वही तो है मेरा खेवनहार
हैप्पी गुरु नानक जयंती

 

> नानक नाम चढ़दी कला
तेरे भाने सरबत दा भला
धन-धन साहिब श्री गुरु नानक देव जी के जन्मदिन पर
ढेर सारी बधाइयां
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं

 

> प्रकाश पर्व आपके जीवन को रोशनी से भर दे
आपके परिवार को सभी दुखों से दूर करे
Happy Guru Nanak Jayanti 2024

Advertisement

 

> आर नानक पार नानक,
सब था एक ओंकार नानक
वाहेगुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह
गुरु नानक जयंती की बधाई

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement