Advertisement

Hariyali Teej 2022: 'हल्की-हल्की फुहार है, सावन की बहार है', इन खास मैसेज से दें हरियाली तीज की शुभकामनाएं

Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज सावन के महीने का प्रमुख त्योहार है. हरा रंग इस दिन के लिए शुभ माना जाता है. तीज पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करते हैं. हरियाली तीज पर झूला झूलने की खास परंपरा है. अगर हल्की बारिश हो जाए तो हरियाली तीज का मजा दोगुना हो जाता है. इस खास अवसर पर आप अपने दोस्तों-रिश्तेदारों को खास Message के जरिए हरियाली तीज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Happy Hariyali Teej 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp status Happy Hariyali Teej 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & Whatsapp status
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 6:40 AM IST

Hariyali Teej 2022 wishes and Quotes: हरियाली तीज भगवान शंकर और मां पार्वती के पुन: मिलन का प्रतीक है. हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस साल आज, 31 जुलाई को हरियाली तीज मनाया जा रहा है. इस मौके पर महिलाएं श्रृंगार करती हैं और सखियों संग झूला झलने का विधान है. हरियाली तीज पर आप अपनी सहेलियों, रिश्तेदारों और परिजनों को खास मैसेज भेजकर हरियाली तीज की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> हल्की-हल्की फुहार है, सावन की बहार है 
आओ संग झूला झूलें सखियों, तीज का त्यौहार है
हरियाली तीज 2022 की बधाई.

> मेरा मन झूम-झूम नाचे,
गाए तीज के हरियाली गीत,
आज पिया संग झूलेंगे,
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज 2022 की बधाई.

> बारिश की बूंदें सावन में फैलाय चारों ओर हरियाली
हरियाली तीज का त्यौहार लाए वैवाहिक जीवन में खुशहाली
Happy Teej 2022!

> सखियों के संग झूला झूलूं, मेहंदी का रंग निखार लूं
मां पावर्ती से इस तीज, मनचाहा वर मांग लूं.
हरियाली तीज 2022 की बधाई.

> झूम उठते हैं दिल सभी के,
इसके गीतों के तराने से,
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क,
बस झूलने के बहाने से
हरियाली तीज 2022 की बधाई.

> पेड़ों पर झूले,
सावन की फुहार,
मुबारक हो आपको,
हरियाली तीज का त्‍योहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं.

Advertisement

> शिव जी की कृपा होगी,
और मिलेगा आशीर्वाद,
जब मनाएं मिलकर हरियाली तीज,
आपको मिल जाए खुशियों की सौगात.
Happy Hariyali Teej 2022

> कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली,
सावन जल्दी आयो रे,
म्हारो दिल धड़क जाए,
सावन जल्दी आयो रे…
Happy Hariyali Teej 2022

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement