Advertisement

Happy Janmashtami 2021: कृष्ण जिनका नाम, गोकुल जिनका धाम...इन मैसेज से दें जन्माष्टमी की शुभकामनाएं

Happy Krishna Janmashtami 2021: देश भर में आज (सोमवार) यानी 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp पर  Messages के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Happy Janmashtami 2021 Images Happy Janmashtami 2021 Images
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

Shri Krishna Janmashtami 2021: देश भर में आज (सोमवार) यानी 30 अगस्त को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को गोकुल अष्टमी के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है. इस खास मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Facebook, Whatsapp या अन्य सोशल मीडिया पर  Messages के जरिए कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

Advertisement

>  कृष्ण जिनका नाम,
गोकुल जिनका धाम,
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सबका प्रणाम,
Happy Krishna Janmashtami

> माखन का कटोरा, मिश्री की थाल
मिट्टी की खुशबू, बारिश की फुहाल
राधा की उम्मीदें, कृष्ण का प्यार
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!

> गोकुल में है जिनका वास,
गोपियों संग जो करें रास,
देवकी यशोदा जिनकी मइया
ऐसे हमारे कृष्ण कान्‍हैया
जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!

> माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ कृष्ण जन्मदिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का पथ दिखाया!
Happy Janmashtami 2021

> माखन चोर नंद किशोर
बांधी जिसने प्रीत की डोर
हरे कृष्ण हरे मुरारी
पूजती जिन्हें दुनिया सारी
आओ उनके गुण गाएं
सब मिलकर जन्माष्टमी मनाएं
Happy Krishna Janmashtami

> बाल रूप है सबको भाया, माखन चोर वो कहलाया
आला-आला गोविंदा आला, बाल ग्वालों ने शोर मचाया
झूम उठे हैं सब खुशी से, देखो मुरली वाला आया
          कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई!

Advertisement

> नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की!
          जन्‍माष्‍टमी की बधाई

> फूलों में सज रहे हैं, श्री वृंदा बिपिन बिहारी,
संग में सज रही हैं, श्री वृषभानु की दुलारी,
कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी की शुभकामनाएं!


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement