देश भर में आज जन्माष्टमी की धूम देखने को मिली. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. मथुरा से लेकर वृंदावन तक भक्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के रंग में रंगे नजर आए. देशभर में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. रात 12 बजते ही श्रद्धालु कृष्ण भक्ति में डूब गए. मंदिरों में बधाइयां बजने लगीं. भक्त जयकारे लागने लगे. भगवान के जन्मोत्सव पर कृष्ण जन्मस्थली मथुरा में स्वर्ण जड़ित कामधेनु के नंदलला का अभिषेक किया गया. वहीं कृष्णोत्व पर मंदिरों में जन्मगीत गाए गए.
भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर मंदिरों में भव्य आरतियां गाई जा रही हैं. वहीं कृष्ण जन्मस्थली पर भक्त श्रद्धा में नृत्य कर रहे हैं. भगवान का हल्दी, कुमकुम और दूध से अभिषेक किया जा रहा है. मंदिर में जन्मगीत बजाए जा रहे हैं. लोग आस्था में डूबे नजर आ रहे हैं.
भगवान श्रीकृष्ण का अवतरण हो गया. मंदिरों में बधाइयां बज रही हैं. मथुरा में भगवान की जन्मस्थली पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. नंदलला का स्वर्ण जड़ित कामुधेनु से अभिषेक किया जा रहा है. मंदिर का नजारा बेहद भव्य है, वहीं मंदिरों में सोहर गाए जा रहे हैं.
नंद घर आनंद भयो...जय कन्हैया लाल की...देशभर के मंदिरों में जन्माष्टमी की जगमग
गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के अहमदाबाद में जन्माष्टमी पर पूजा अर्चना करने पहुंचे.
भगवान कृष्ण के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. भगवान पर कमल के फूल अर्पित किए जा रहे हैं. जन्मस्थली पर मंदिर परिसर में वैदिक ध्वनियां गूंज रही हैं. लोग भक्ति में भावुक हो गए हैं.
(इनपुट- संजय शर्मा)
कृष्णोत्सव पर भगवान नंदलाल के अलग-अलग मंदिरों में उनका अभिषेक किया जा रहा है. अलग-अलग मंदिरों में भगवान कृष्ण के बाल रूप को जल, दूध और शहद से नहलाया जा रहा है. इस दौरान भक्तों में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है. श्रद्धालु बड़ी संख्या में मंदिरों में पहुंच रहे हैं. दिल्ली से लकर मथुरा तक, भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालु बेताब नजर आ रहे हैं.
(इनपुट- संजय शर्मा, सुशांत मेहरा)
भगवान नंदलाल के मंदिर में भारी भीड़ उमड़ी है. श्रद्धालु भगवान की झलक पाने के लिए उत्सुक हैं. लोग लगातार मंदिर में आ रहे हैं. मंदिर परिसर के अंदर लोगों को बिना मास्क के एंट्री नहीं दी जा रही है. मंदिर परिसर मे भगवान की सज्जा फूलों से की गई है. राधा रानी और भगवान कृष्ण की अलौकिक छवि देखने को मिल रही है. भगवान को दूध और शहद से नहलाया जा रहा है. उन्हें तरह-तरह के भोग लगाए जाएंगे.
(इनपुट- संजय शर्मा)
मथुरा के द्वारका मंदिर में भी भगवान को अद्भुत सजाया गया है. मंदिरों में भगवान के दर्शनों के लिए भक्त उमड़ पड़े हैं. कोरोना काल में सावधानी बरती जा रही है.
उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित इस्कॉन टेंपल में भी नंदलला का अभिषेक किया जा रहा है. पुजारी वैदिक मंत्रों का जाप कर रहे हैं. वहीं भगवान को दूध भी चढ़ाया जा रहा है.
दिल्ली में जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है. दिल्ली के बिड़ला मंदिर में वेदों का मंत्रोच्चार के साथ भगवान श्री कृष्णा का महाभिषेक शुरू हो गया है.
(इनपुट- सुशांत मेहरा)
पंजाब में भी कृष्ण जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. जालंधर के राधा-कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई. लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. हालांकि कुछ भक्तों ने मंदिर में दर्शन के दौरान मास्क नहीं लगाया है. कोरोना नियमों में लापरवाही बरती जा रही है.
मथुरा में भगवान कृष्ण की जन्मस्थली पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया है. मंदिर में भारी संख्या में दर्शनार्थी पहुंचे हैं. वे भगवान की पूजा-अर्चना और आरती में हिस्सा ले रहे हैं. मंदिर में कोरोना नियमों का पालन किया जा रहा है. मंदिर परिसर के अंदर किसी को भी बिना मास्क के आने की इजाजत नहीं दी गई है. मंदिर परिसर में भक्ति संगीत गूंज रहे हैं. श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिल रहा है.
(इनपुट- संजय शर्मा)
कृष्णोत्सव पर सीएम योगी मथुरा पहुंचे. उन्होंने भगवान नंदलला के दर्शन किए. जन्माष्टमी के पर्व पर उन्होंने भगवान की पूजा-अर्चना की और लोगों को संबोधित भी किया. सीएम योगी ने बांके-बिहारी की पूजा की और उन्हें पुष्प भी अर्पित किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर के पुजारियों से भी मुलाकात की. मंदिर के पुजारियों ने उनका स्वागत किया.
(इनपुट संजय शर्मा. तस्वीर-PTI)
कृष्ण जन्माष्टमी की धूम राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी देखने को मिल रही है. भगवान कृष्ण के बिड़ला मंदिर में राधा-कृष्ण के दर्शनों के लिए मंदिर के बाहर भारी भीड़ नजर आई. श्रद्धालु मंदिर परिसर के बाहर ही नजर आए. मंदिर को बेहद भव्य तरीके से सजाया गया है.
(इनपुट-PTI)
अजमेर में कृष्णोत्सव की तैयारियां भव्य तरीके से कई गई हैं. लोगों ने अपने बच्चों को भगवान कृष्ण की तरह सजाया है. जगह-जगह जन्माष्टमी फेस्टिवल का भी आयोजन किया गया है.
(इनपुट- PTI)
देशभर में कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. मंदिरों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ लोग दर्शनों के साथ उमड़ रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद के इस्कॉन मंदिर में भगवान का अभिषेक किया गया. इस दौरान भगवान का अभिषेक दूध से किया गया. मंदिर को बेहद भव्य तरीके से सजाया गया है.
(PTI इनपुट के साथ)
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे. उन्होंने भगवान कृष्ण की जन्मस्थली में नंदलला के दर्शन किए. सीएम योगी ने मंदिर में पूजा अर्चना की.
ओडिशा के भुवनेश्वर में इस्कॉन मंदिर के बाहर भक्तों ने पूजा की. राज्य में जन्माष्टमी पर मंदिर के द्वार बंद हैं. वहां मौजूद एक भक्त ने कहा कि मंदिर प्रशासन का ऐसा करने का फैसला सही है. इससे कोरोना संक्रमण की दर काबू में रहेगी. लोगों को सामाजिक दूरी बनाए रखनी चाहिए.
(इनपुट: ANI)
मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्माष्टमी को लेकर भव्य तैयारियां की गई हैं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस ने सुरक्षा के भारी इंतजाम किए गए हैं. सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए लोगों पर नजर रखी जा रही है. शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है.
(इनपुट: धर्मेंद्र कुमार शर्मा)
सीएम योगी ने कहा कि बृज तीर्थ विकास परिषद बनने के बाद विधायकों और सांसद हेमा मालिनी के सहयोग से ब्रजमंडल की पांच हजार साल की प्रतीक्षा पूरी हुई. विकास में कोई कोर कसर नहीं रखेंगे.
सीएम योगी ने कहा, 'यहां भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संभालना भी हम सबके फोकस में हैं. अयोध्या अब नई अयोध्या बन रही है. आजादी के बाद पहले राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद और पहले प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी अयोध्या गए. पहले राम कृष्ण से दूर भागने वाले लोग अब तो राम कृष्ण को अपना आराध्य बताने वालों की होड़ लगी है.'
सीएम योगी ने कहा, 'अब त्योहार मनाने में समय की बंदिश नहीं है, जैसी पहले लगाई जाती थी. कान्हा तो आधी रात को ही आए. ब्रज भूमि तो पुण्यभूमि है. कुंभ की शानदार भव्य बैठक कुंभ का आयोजन संपन्न हुआ. कुंभ संपन्न होने के बाद दूसरी लहर आई. ये बिहारी लाल की कृपा है. संतों के प्रस्थान के साथ ही दूसरी लहर आई.'
सीएम योगी ने कहा कि 4 वर्षों में अच्छा विकास हुआ है. सप्तपुरियों में से एक मथुरा को और विकास की जरूरत है. बृजवासियों को भगवान की लीला देखने सेवा करने का सौभाग्य मिला है. 2017 में मथुरा नगरनिगम बनाया. सात तीर्थ घोषित किए. अब इंतजाम होगा मथुरा वृंदावन में मद्य मांस की बिक्री पर पाबंदी लगेगी. किसी को उजाड़े बिना सुनियोजित विकास किया जाएगा.
कृष्णोत्सव कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा, 'पांच हजार साल पूर्व भगवान ने स्वयं अवतार लिया और योगमाया भी प्रकट हुईं. जन्माष्टमी के अवसर पर यहां आने और उत्सव में शामिल होने की तीन वर्षों की साधना अब पूरी हुई.'
कृष्णोत्सव मनाने मथुरा पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि कोरोना नियंत्रण में है लेकिन सावधानी अपेक्षित है. वृंदावन बिहारी लाल से प्रार्थना है कि अनेक राक्षसों की तरह कोरोना राक्षस का भी अंत करें. महामारी ने कई जानें लीं. हमने काफी इंतजाम और कोशिश की. लेकिन ऐसे महामारी काल में सरकारी उपाय कम पड़ जाते हैं. जनता को भी आगे आकर इस अदृश्य शत्रु से लड़ना है. पीएम के नेतृत्व में कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करें.
सीएम योगी के भाषण से पहले ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से किए गए विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई. इसके जरिए मथुरा क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई. सीएम योगी आधदित्यनाथ ने वृंदावन बिहारी लाल और राधेरानी का जयकारा भी लगाया. उन्होंने योगमाया के जन्मोत्सव की भी बधाई दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरा पहुंचे. उन्होंने श्रीकृष्णोत्सव की शुरुआत की. धर्मनगरी मथुरा के इस उत्सव को आध्यात्मिक उन्नयन का भाव बताया. सीएम योगी ने कृष्णजन्मस्थान पर नंदलाला के दर्शन भी किए.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा दौरे पर हैं. वे सुदामा नगर गांव का भी निरीक्षण करेंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे.
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक मंदिर ऐसा भी है, जहां जन्माष्टमी पर भगवान राधा-कृष्ण के विग्रह को बेशकीमती गहने पहनाए जाते हैं. ये सिंधिया रियासत के सैकड़ों साल पुराने कीमती गहने हैं. इन पर मोतियों की जगह हीरे, पन्ना, माणिक, पुखराज, नीलम लगे हैं. इनकी कीमत वर्तमान में 100 करोड़ रुपए (एक अरब) के लगभग बताई जाती है. इनमें सोने का मुकुट, हीरे का हार, पन्ना जड़ित गहने हैं. इनकी सुरक्षा भी किसी किले की सुरक्षा की तरह होती है. पढ़ें पूरी खबर
जन्माष्टमी पर उत्तर प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी. इसको लेकर रविवार को ही निर्देश जारी हो गए थे. ये छूट रात 10:00 बजे से मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगी.
जम्मू कश्मीर में कश्मीरी पंडितों ने जन्माष्टमी पर रैली निकाली. यह शोभा-यात्रा हब्बा कदल से लालाचौक तक निकलाई गई. इसमें प्रशासन और वहां के लोगों ने काफी सपोर्ट किया. (इनपुट- अशरफ वानी)
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने ठाणे में हिरासत में ले लिया है. ये लोग दही हांडी मनाने के लिए जुटे थे. बता दें कि कोविड-19 की वजह से दही हांडी कार्यक्रमों पर रोक है.
जन्माष्टमी के मौके पर दिल्ली के ISKCON मंदिर में भी धूम है. पंजाबी बाग स्थित ISKCON मंदिर में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हालांकि, मंदिर प्रशासन का कहना है कि कोविड की वजह से मंदिर कुछ घंटों के लिए ही खोला जा रहा है.
जन्माष्टमी के मौके पर केरल से ये तस्वीरें आई हैं. वहां तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर के दर्शन को श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हालांकि, कोविड संकट के चलते भीड़ कम है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में जन्माष्टमी के मौके पर श्रद्धालुओं ने शोभा यात्रा निकाली. देखिए वीडियो
मथुरा के कृष्ण जन्मस्थान का वीडियो आया है. वहां श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे हैं. सीएम योगी भी आज वहां आएंगे.
जन्माष्टमी को देखते हुए आज मंदिरों में भीड़ हो सकती थी. कोरोना काल में ऐसी स्थिति को रोकने के लिए मंदिरों में भक्तों को एंट्री नहीं दी जा रही. बिरला मंदिर और ISKCON मंदिर की तस्वीरें देखिए.
कृष्ण जन्मोत्सव के मौके पर सीएम योगी 3.20 तक मथुरा पहुंचेंगे. फिर रामलीला मैदान में कृष्ण लीलाओं की प्रस्तुति देखेंगे और श्रद्धालुओं को संबोधित भी करेंगे. 4:30 बजे कृष्ण जन्मस्थान पहुंचेंगे. फिर ब्रज के विकास कार्यों की डॉक्यूमेंट्री भी देखेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने जन्माष्टमी पर लिखा, 'समस्त देशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. जय श्री कृष्णा!' वहीं राहुल गांधी ने लिखा, 'आप सभी को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं.
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर इस साल द्वापर युग जैसा संयोग बन रहा है. श्रीकृष्ण का जन्म भाद्र कृष्ण अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र और वृष राशि में मध्य रात्रि को हुआ था. इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर ऐसा ही संयोग बन रहा है. इस साल जन्माष्टमी सोमवार, 30 अगस्त को मनाई जाएगी. आइए आपको बताते हैं कि जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण के श्रद्धालुओं को कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
नोएडा के ISKCON मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. भारी संख्या में वहां लोग आरती के लिए पहुंचे.
जन्माष्टमी के मौके पर मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में आरती की गई. देखिए वीडियो
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने मथुरा पहुंचेंगे. वह दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हेलीकॉप्टर से वहां पहुंचेंगे.
जन्माष्टमी के मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने लिखा, आप सभी को जन्माष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं. जय श्रीकृष्ण!'
जन्माष्टमी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लिखा, 'जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. यह पर्व भगवान श्री कृष्ण के जीवन-चरित के बारे में जानने और उनके संदेशों के प्रति स्वयं को समर्पित करने का अवसर है. मेरी कामना है कि यह त्योहार सभी के जीवन में सुख, स्वास्थ्य तथा समृद्धि का संचार करे.'
देशभर में जन्माष्टमी की धूम है. जन्माष्टमी के ही दिन भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था, जो कि भगवान विष्णु के 8वें अवतार माने जाते हैं. इस दिन लोग व्रत रखते हैं, जिसे रात को 12 बजे खोला जाता है. क्योंकि इसी वक्त कृष्ण भगवान का जन्म हुआ था, ऐसा माना जाता है.