Happy New Year 2022 Live Updates: दुनियाभर में आज साल 2021 का आखिरी दिन है. भारत में भी नया साल 2022 (New Year 2022) शुरू हो गया है. तकरीबन पिछले दो सालों से दुनिया के ज्यादातर देश कोरोना महामारी (New Year 2022 amid Coronavirus Omicron) से जूझ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के तेजी से फैलने से महामारी से होने वाले संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ गया है. इसकी वजह से भारत, अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों में नए साल (Happy New Year 2022) को लेकर सरकारें काफी सतर्क हैं. भारत में दिल्ली, यूपी समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में आतिशबाजी करके नए साल का स्वागत किया गया. वहीं, भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, जापान और साउथ कोरिया में नए साल की शुरुआत होती है.
पढ़ें, Happy New Year 2022 से जुड़े Live और Latest Updates:
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 2021 को विदाई देने के लिए काफी संख्या में लोग लेक व्यू पर जुटे. साल के आखिरी दिन शाम को यहां जुटे लोगों ने काफी मस्ती की. घूमने आए एक व्यक्ति ने बताया, “2021 काफी भयावह था क्योंकि देश में कोरोना की दूसरी लहर से लोग बहुत परेशान हुए थे. मुझे उम्मीद है कि 2022 देश के लिए अच्छा साल साबित होगा.”
नए साल का इंतजार कुछ ही देर में खत्म होने वाला है. 2021 का आखिरी सूर्यास्त गोवा के कलंगुट बीच से ऐसा दिखा.
उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. ऐसे में किसी भी व्यक्ति को 11:00 बजे के बाद पार्टी करना या घर के बाहर आना अलाउड नहीं है. इन नियमों का पालन कराने के लिए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डीसीपी सेंट्रल सहित तमाम पुलिस कर्मियों ने सड़क पर चलकर लाउडस्पीकर से लोगों को 11:00 बजे तक घर लौट जाने की अपील की. इस दौरान यह भी कहा कि कोर्ट के नियमों का पालन करें अन्यथा 11:00 बजे के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी. (इनपुट - आशीष श्रीवास्तव, लखनऊ)
दुनिया एक तरफ कोरोना से फैली नकारात्मकता के बीच फंसी है, ऐसे में मन की शांति ही विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की क्षमता इंसान के भीतर पैदा कर सकती है. यह संदेश ओशो धाम से मिल रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यहां ध्यान किया गया, साथ ही इस साल को अलविदा संध्या के कीर्तन के साथ किया गया, जिसमें ओशो के अनुयाई गाने की धुन पर थिरकने लगे भक्ति में मगन होकर खूब नाचे. (इनपुट- श्रुतिका)
नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रंग बिरंगी रोशनी में सजा हुआ दिखा.
उत्तर कोरिया ने New Year 2022 का स्वागत ताएदोंग नदी के पास आतिशबाजी के साथ किया.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में New Year 2022 की पूर्व संध्या पर बीएसएफ के जवानों ने जश्न मनया.
दुनियाभर में साल के आखिरी दिन का जश्न बडी धूमधाम से हो रहा है, दुनिया के बाकि देशों की तरह ही भारत में भी नए साल का मनाया जा रहा है. आम जनता के साथ-साथ सीमा पर देश की सुरक्षा में तैनात BSF के जवानों ने भी अपने अंदाज में 2021 के साल के इस आखिरी दिन का जश्न मना रहे हैं. (इनपुट- कौशिक कांठेचा , कच्छ)
ऑस्ट्रेलिया में शानदार आतिशबाजी के साथ साल 2022 का स्वागत किया गया.
2021 कुछ ही घंटों में खत्म होने वाला है. 2021 के आखिरी सूर्यास्त का नजारा ओडिशा के पुरी में कुछ ऐसा दिखा.
लोग देर रात तक तेज आवाज में म्यूजिक बजाते हैं और कुछ लोग पीकर हुड़दंग भी मचाते हैं. जिसकी वजह से कई बार आस-पास रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे हालात से बचने के लिए देश के कानून में क्या हैं प्रावधान? पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आज वर्ष 2021 का आखिरी दिन है. आज दिल्ली के यमुना बैंक से साल 2021 का आखिरी सूर्यास्त कुछ ऐसा दिखा.
चंद घंटों में भारत में नए साल 2022 की शुरुआत होने जा रही है. कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते राज्यों सरकारों ने विभिन्न प्रकार की पाबंदियां लगा दी हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोविड प्रोटोकॉल्स की धज्जियां उड़ रही हैं. नए साल से पहले नैनीताल में पर्यटकों की काफी भीड़ उमड़ी. इस दौरान कई लोग बिना मास्क लगाए हुए दिखाई दिए. ज्यादातर पर्यटक कोविड-19 के प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं करते हुए दिखाई दे रहे थे. (इनपुट- आशुतोष मिश्रा)
New Year 2022 Celebration: दुनियाभर में नए साल 2022 ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में नए साल 2022 की शुरुआत हो गई है. कोरोना वायरस खतरे के बीच दुनियाभर के कई देशों में अब भी नए साल का स्वागत हो रहा है, जबकि ऑकलैंड में जब घड़ी में स्थानीय समयानुसार आधी रात हुई, तब लोग नए साल के जश्न में डूब गए. इस दौरान, लोगों ने जमकर आतिशबाजियां कीं.
ओमिक्रॉन वायरस के चलते नए साल को लेकर विभिन्न राज्यों ने पाबंदियां लगा रखी हैं. मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता में क्या-क्या पाबंदियां लगी हैं, क्लिक कर जानिए...
Delhi Restaurants Closing Time: दिल्ली में नए साल का इंतजार कर रहे लोगों को मायूसी हाथ लगी है. दरअसल, कोरोना वायरस के चलते येलो अलर्ट लागू है. पुलिस ने बताया है कि अकेले नई दिल्ली जिले में ही 800 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर कनॉट प्लेस, चाणक्यपुरी और जनपथ में हैं. रात 8 बजे तक बाजार और 10 बजे तक रेस्टोरेंट बंद करा दिए जाएंगे. डीसीपी (नई दिल्ली) दीपक यादव ने कहा कि कोई भी शराब पीकर गाड़ी न चलाए, इसके भी इंतजाम किए गए हैं. शाम 7 बजे के बाद कनाट प्लेस में किसी भी गाड़ी को एंट्री नहीं दी जाएगी. इसके अलावा सभी पॉपुलर होटल और रेस्टोरेंट के बाहर भी पुलिस तैनात होगी.
Happy New Year 2022 Celebration: भारत से पहले कई देशों में नया साल दस्तक दे देगा. न्यूजीलैंड का ऑकलैंड शहर भी इसमें ही शामिल है. ऑकलैंड के स्काईटावर पर लाइट्स के जरिए से नए साल का स्वागत किया जाता है. साथ ही, आतिशबाजियां भी की जाती हैं. इसके अलावा, रूस में भारतीय समयानुसार तकरीबन साढ़े पांच बजे नया साल दस्तक देता है. रूस में लोग जश्न मनाकर नए साल के स्वागत की तैयारी में जुट गए हैं. इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में शाम 6.25 बजे नया साल दस्तक दे देगा. यहां सिडनी हार्बर पर आतिशबाजी की जाती है. जापान के टोक्यो में भारतीय समायानुसार रात साढ़े आठ बजे नया साल शुरू हो जाएगा. हॉन्गकॉन्ग में रात साढ़े 9 बजे नए साल की शुरुआत हो जाती है. सिंगापुर, बैंकॉक जैसी जगहों पर भी नया साल भारत से पहले दस्तक देता है.
New Year Wishes: कुछ ही घंटों में नया साल दस्तक देने जा रहा है. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से लोग एक-दूसरे से मिलने से कतरा रहे हैं. अगर आप अपने करीबियों, दोस्तों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो इन Wishes, Quotes, Images के जरिए से दे सकते हैं.
Happy New Year 2022: कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए यूपी, दिल्ली समेत कई जगह पाबंदियां लागू हैं. उत्तर प्रदेश में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया था, जिसके तहत शादी- बारात के आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ 200 लोगों की अनुमति दी गई है. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) को लागू कर दिया गया है. यानी दिल्ली में अब येलो अलर्ट (GRAP Yellow Alert) जारी हो गया है. जिसके अंदर कई पाबंदियां लागू होंगी. सोमवार से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे के बीच दिल्ली में बंद की स्थिति रहेगी.
New Year 2022: साल 2021 अब कुछ ही घंटे का मेहमान है और पूरी दुनिया 2022 को बांहे फैलाकर स्वागत करने के लिए तैयार है. न्यू ईयर को मनाने का तरीका भी कई देशों में अलग-अलग है. कई जगह न्यू ईयर पर आतिशबाजी होती है तो कहीं घंटियां बजाकर इसका स्वागत किया जाता है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर...