Advertisement

नए साल पर जश्न का प्लान? फॉलो करनी होंगी ये गाइडलाइंस, जानें 8 बड़े शहरों की डिटेल्स

New Year 2023: देश नया साल 2023 का जश्न मनाने के लिए तैयार है. वीकेंड पर लोगों का घरों से बाहर निकलना शुरू हो गया है. हिल स्टेशन से लेकर मंदिरों तक में भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में पुलिस से लेकर प्रशासन तक तैयारियों में जुटा है. मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, हैदराबाद, लखनऊ में पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

दिल्ली में भी नए साल को लेकर पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. (फोटो- PTI) दिल्ली में भी नए साल को लेकर पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है. (फोटो- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST

New Year 2023: नया साल 2023 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. अब सिर्फ एक दिन का समय बाकी है. वीकेंड होने की वजह से लोग भी बाहर घूमने के लिए निकल रहे हैं. ऐसे में सड़कों से लेकर ट्रेन और प्लेन तक में भीड़ देखने को मिल रही है. होटल से लेकर प्राइवेट टैक्सी की बुकिंग के लिए मारामारी चल रही है. ऐसे में हम आपको देश के 8 प्रमुख शहरों के हाल बताएंगे. जानिए कहां-क्या एडवाइजरी और गाइडलाइन जारी की गई है.

Advertisement

1. मुंबई: भीड़भाड़ वाले इलाकों में नो पार्किंग, पुलिस करेगी निगरानी

मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उन क्षेत्रों में नो-पार्किंग आदेश जारी किए हैं जहां नए साल की पूर्व संध्या पर बड़ी भीड़ जमा होने की आशंका है. इन इलाकों में पार्किंग से ट्रैफिक जाम होता है इसलिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने पहले से तैयारी कर ली है. वर्ली में खान अब्दुल गफ्फार खान रोड पर मेला जंक्शन से जेके कपूर चौक तक 31 दिसंबर को 00:01 बजे से 1 जनवरी की सुबह 6:00 बजे तक उत्तर की ओर और दक्षिण की ओर दोनों दिशाओं में वाहनों की पार्किंग प्रतिबंधित है. वर्ली सीफेस, गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगाम चौपाटी के पास के इलाकों में सड़कों पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी. यातायात की व्यवस्था सुचारू रखने के लिए बड़ी संख्या में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाएगी.

Advertisement

2. दिल्ली में बेहतर ट्रैफिक व्यवस्था की तैयारी

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नए साल की पूर्व संध्या पर यातायात की सुचारू व्यवस्था का प्लान बनाया है. पूरे शहर में व्यापक यातायात व्यवस्था की है. दिल्ली में कनॉट प्लेस, नई दिल्ली के आसपास के इलाकों में विशेष व्यवस्था की गई है. कनॉट प्लेस के आसपास के इलाके में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से नए साल के जश्न की समाप्ति तक कई बड़े प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ये सभी निजी और पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल्स पर लागू होंगे.

1. किसी भी वाहन को कनॉट प्लेस की ओर (i) R/A मंडी हाउस (ii) R/A बंगाली मार्केट (iii) रंजीत सिंह फ्लाईओवर के नॉर्थ फुट (iv) मिंटो रोड - दीन दयाल उपाध्याय मार्ग क्रॉसिंग से आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी ( v) मुंजे चौक के पास चेम्सफोर्ड रोड (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) (vi) R.K. आश्रम मार्ग-चित्रगुप्त मार्ग क्रॉसिंग (vii) R/A गोल मार्केट (viii) R/A जीपीओ, नई दिल्ली (viii) पटेल चौक (ix) कस्तूरबा गांधी रोड - फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग (x) जय सिंह रोड-बांग्ला साहिब लेन ( xi) R/A विंडसर प्लेस.

2. वैध पास वाले वाहनों को छोड़कर कनॉट प्लेस के भीतरी, मध्य या बाहरी सर्कल में किसी भी वाहन यातायात की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Advertisement

पार्किंग व्यवस्था (कनॉट प्लेस के लिए)

वाहन चालक कनॉट प्लेस के आसपास इन जगहों पर अपने वाहन पार्क कर सकते हैं-
(i). गोले डाक खाना के पास
(A) काली बाड़ी मार्ग
(B) पंडित पंत मार्ग
(C) भाई वीर सिंह मार्ग
(ii). आकाशवाणी के पीछे रकाब गंज रोड पर पटेल चौक के पास.
(iii). बड़ौदा हाउस तक कॉपरनिकस मार्ग पर मंडी हाउस के पास.
(iv). मिंटो रोड के पास डीडी उपाध्याय मार्ग और प्रेस रोड एरिया.
(v). पंचकुइयां रोड के पास आरके पहाड़गंज की ओर आश्रम मार्ग, चित्रगुप्त रोड और बसंत रोड.
(vi). केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड क्रॉसिंग कॉपरनिकस लेन के साथ-साथ केजी मार्ग पर सी हेक्सागोन की ओर.
(vii). R/A बंगाली बाजार के पास - बाबर रोड और तानसेन मार्ग पर.
(viii). विंडसर प्लेस के पास.
(A) राजेंद्र प्रसाद रोड
(B) रायसीना रोड
(ix). पेशवा रोड पर गोले मार्केट के पास, भाई वीर सिंह मार्ग और आरके आश्रम रोड के साथ सर्विस रोड.
(x). जंतर-मंतर रोड, रायसीना रोड पर R/A बूटा सिंह के पास.

'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर कनॉट प्लेस के पास पार्किंग की लिए सीमित जगह उपलब्ध रहेगी. अनाधिकृत रूप से पार्क किए गए वाहनों को उठा लिया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए (दक्षिण से)
i). राम मनोहर लोहिया पार्क स्ट्रीट- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- R/A झंडेवालान- देश बंधु गुप्ता रोड.
ii). R/A जीपीओ- काली बाड़ी मार्ग- मंदिर मार्ग- रानी झांसी रोड- R/A झंडेवालान- देश बंधु गुप्ता रोड.
iii). R/A विंडसर प्लेस- फिरोजशाह रोड- मंडी हाउस- ‘W’ प्वाइंट- ‘A’ प्वाइंट- DDU मार्ग- भाव भूती मार्ग।
iv). कनॉट प्लेस- चेम्सफोर्ड रोड से प्रवेश वर्जित होगा.
v). मोटर व्हीकल वाले लोग अजमेरी गेट की तरफ से दूसरे एंट्री गेट के जरिए जा सकते हैं. वे पहाड़ गंज - शीला सिनेमा या अजमेरी गेट से होकर स्टेशन तक पहुंच सकते हैं.

Advertisement

BSZ मार्ग से JLN मार्ग जाने के लिए- दिल्ली गेट - JLN मार्ग के जरिए जा सकते हैं.
- पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन प्रभावित नहीं है.

उत्तर-दक्षिण की तरफ जाने के लिए इन मार्ग का इस्तेमाल कर सकते हैं-
मोटर चालकों को सलाह दी गई है कि वे उत्तर-दक्षिण की तरफ जाने के लिए उपलब्ध वैकल्पिक मार्गों (Alternative routes) का प्रयोग करें.

- ISBT से आश्रम तक रिंग रोड या
- दिल्ली गेट, बहादुर शाह जफर मार्ग, मथुरा रोड से आश्रम तक पहुंच सकते हैं. इसके विपरीत या
- आईएसबीटी, रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, मंदिर मार्ग, पार्क स्ट्रीट, मदर टेरेसा क्रिसेंट रोड और उससे आगे या
- रानी झांसी मार्ग, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, रिंग रोड के रास्ते पहुंच सकते हैं.

नए साल पर इंडिया गेट पर वाहनों पर प्रतिबंध
- दिल्ली यातायात पुलिस ने जगह-जगह ट्रैफिक के प्रबंध किए हैं.
-इंडिया गेट के आसपास पैदल और वाहन दोनों के यातायात की व्यवस्था की गई है.
- पैदल चलने वालों की भारी आवाजाही रहेगी. ऐसे में वाहनों को जाने की अनुमति नहीं दी गई है.

- C-Hexagon, इंडिया गेट एरिया के जरिए और इन जगहों से डायवर्ट किया गया..
1. Q-POINT 
2. R/A MLNP
3. R/A सुनहरी मस्जिद
4. R/A MAR-जनपथ
5. राजपथ रफी मार्ग
6. R/A विंडसर प्लेस
7. R/A राजिंदर प्रसाद रोड-जनपथ
8. केजी मार्ग-फिरोजशाह रोड
9. R/A मंडी हाउस
10. W-POINT
11. मथुरा रोड-पुराना किला रोड
12. मथुरा रोड-शेर शाह रोड
13. SBM-जाकिर हुसैन मार्ग
14. SBM-पंडारा रोड

Advertisement

3. चेन्नई: जश्न की अनुमति के लिए समय निर्धारित, समुद्री तटों पर होगी पुलिस सुरक्षा
चेन्नई में 31 दिसंबर की शाम 6 बजे से एक जनवरी की रात एक बजे तक ही नए साल का जश्न मनाने की अनुमति होगी.
- समुद्र तटों (Beaches) पर जनता के लिए किसी तरह के जश्न की अनुमति नहीं होगी. मरीना (Marina) और इलियट (Elliot) के समुद्र तटों पर भारी सुरक्षा और बैरिकेडिंग होगी.
- लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे रात में शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं. उबर (Uber) के साथ टाई-अप में एक क्यूआर कोड सिस्टम शुरू किया गया है. नशे में धुत व्यक्ति कैब बुक करने और घर जाने के लिए क्यूआर कोड का उपयोग कर सकते हैं.
- शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- तेज रफ्तार या लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
- पूजा स्थलों के आसपास पर्याप्त पुलिस सुरक्षा रहेगी. किसी तरह की अराजकता फैलाने की कोशिश की गई तो तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी.
- शहर से बाहर जाने वाले अगर नजदीकी पुलिस थाने को सूचना देते हैं तो बंद घरों के पास पुलिस गश्त की व्यवस्था की जाएगी.
- नए साल पर जिन जगहों पर पार्टियां और सेलिब्रेशन किया जाना है, वहां पुलिस की तरफ से प्रतिबंधों की एक लिस्ट दी गई है. इस लिस्ट में कम उम्र के लड़के और लड़कियों को शराब नहीं देने के निर्देश दिए हैं. नशीली दवाओं की बिक्री भी नहीं की जाएगी. पुलिस को उल्लंघन का कोई मामला मिलता तो उस होटल/रेस्टोरेंट और बार को सील कर दिया जाएगा.
- सर्वेलेंस कैमरों से लैस गश्ती वाहनों के जरिए उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी.
- जिन लोगों को तत्काल सहायता की जरूरत है, उनसे अनुरोध किया है कि वे आधिकारिक ऐप 'Help' का उपयोग करें. विभाग ने जनता से 'Kaval Ushai' एप डाउनलोड करने का भी अनुरोध किया है.
- आपात स्थिति के लिए अग्निशमन विभाग को भी तैयार रखा गया है.
- बाइक रेस समेत खतरनाक गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. ऐसी घटनाओं की सूचना पुलिस को टोल फ्री नंबर 100 पर दी जा सकती है.

Advertisement

4.  नोएडा:  घर से निकलने से पहले जानें ले एडवाइजरी

नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 31 दिसंबर की रात के लिए शहर के कई इलाकों और मॉल और बाजार के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सेक्टर 18, GIP मॉल , गार्डन गलेरिया मॉल, DLF मॉल, सेंटरस्टेज, मोदी मॉल, लॉजिक्स, स्पेक्ट्रम, स्काईवन, स्टार्लिंग, गौर मॉल, अंसल, वेनिस मॉल और बाजारों पर ट्रैफिक का डायवर्जन किया है. गौतमबुद्धनगर में नए साल और आगामी त्योहारों पर ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की जाएगी. पुलिस ने बताया कि अपराधियों और यातायात पर भी ड्रोन से नजर रखी जाएगी. 

डायवर्जन रूट-

1-  नव वर्ष पर चालक अपना वाहन सेक्टर-18 मल्टीलेवल पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे.
2- अट्टापीर चौक से होकर आने वाले वाहन एचडीएफसी बैंक कट से मल्टीलेवल पार्किंग में जा सकेंगे.
3- नर्सरी तिराहा से अट्टा चौक, मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 की ओर और मेट्रो स्टेशन सेक्टर-18 से अट्टापीर की ओर जाने वाले रास्तों को नो-पार्किंग क्षेत्र बनाया गया है. नो-पार्किंग क्षेत्र में गाड़ियां खडा करने पर ई-चालान और अन्य कार्रवाई की जायेगी.
4- गुरूद्वारा सेक्टर-18 के आगे एफओबी से पहले व बाद में सेक्टर-18 में जाने वाले दोनों टर्न प्वाइंट को बन्द किया जायेगा.
5- मेट्रो सेक्टर-18 के नीचे से सेक्टर-18 की ओर जाने वाले मार्ग को बंद किया जायेगा. इस कट से सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा.
6- सेक्टर-18 मुजायक होटल के दोनों ओर बने कटों को बंद रखा जायेगा. इन कटों को सेक्टर-18 से निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा.
7- रेडिसन तिराहा से मल्टीलेवल पार्किंग की ओर गाड़ियां जा सकेंगी. चालक पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ा कर गंतव्य जा सकेंगे.
8- सोमदत्त टावर से सेक्टर-18 चौकी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. वाहन चालक सोमदत्त टावर के पास स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन खड़ा कर गंतव्य को जा सकेंगे.
9- आवश्यकता पड़ने पर सेक्टर-17, 18 नलकूप तिराहा से नर्सरी तिराहा की ओर मार्ग बंद किया जायेगा.
10-एचडीएफसी बैंक के निकट कबाब फैक्ट्री से मल्टीलेवल पार्किंग में वाहन जा सकेंगे. सोमदत्त टावर से इबोनी चौक की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा.
11-सेक्टर-18 बिजलीघर तिराहे से सेक्टर-18 की ओर कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा. इस मार्ग को केवल सेक्टर-18 से बाहर निकलने वाले वाहनों के लिए ही खोला जायेगा.
12- शाम 4 बजे से रात के कार्यक्रम समाप्ति तक सेक्टर-18 में डायवर्जन लागू किया जायेगा.
13- किसान चौक, जगतफार्म, परीचौक, कासना इत्यादि स्थानों पर सार्वजनिक मार्गों पर वाहन खड़ा पाये जाने पर ट्रैफिक पुलिस सीज की कार्यवाही करेगी. नशीला, मादक और शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
14- वाहन चालक का नशीला मादक, शराब का सेवन किये मिलने पर ब्रेथ एनालाईजर से चेक कर चालानी कार्रवाई की जायेगी.
15- बाजारों, मॉल में आने वाले वाहन चालक सड़क पर वाहन खड़ा नहीं कर सकेंगे. वे निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपने वाहन पार्क करें.

Advertisement

यातायात में असुविधा होने पर हेल्प लाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें.

5. गाजियाबाद: हुड़दंग करने वालों पर होगी कार्रवाई

गाजियाबाद में आने वाले नए साल को लेकर गाजियाबाद पुलिस अलर्ट मोड पर है. हाल ही में कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया गया है जिसके बाद पुलिस इस बार होने वाले नए साल के जश्न पर सुरक्षा और बेहतर शांति व्यवस्था की तैयारी में है. जश्न में कोरोना गाइडलाइन का पालन,  ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा. सड़क पर बेवजह जाम, हुड़दंग और जमावड़ा करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 31 दिसंबर की रात और नव वर्ष पर नोएडा से गाजियाबाद आने वाले रास्तों और एंट्री पॉइंट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम बरते जाएंगे.

- शहर के व्यस्त इलाकों और मुख्य भीड़भाड़ वाले इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद और सख्त रखा जाएगा. शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस इस बार सड़क पर हुड़दंग मचाने वालों से सख्ती से निपटेगी.
- यातायात नियमों का पालन कराने के साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए  ब्रीथ एनालाइजर के साथ पुलिस बल की तैनाती होगी. - इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर स्वर्ण जयंती पुरम पार्क, कौशांबी का ईडीएम मॉल, महागुन मॉल सिग्नेचर मॉल दिल्ली से आने वाली रास्ता, सूर्य नगर , भोपुरा कट, फरुखनगर कट सिकंदरपुर कट पर पुलिस टीम की तैनाती रहेगी.
-गाजियाबाद के प्रमुख होटलों कंट्री इन, रेडिसन ब्लू, रेडिसन टावर, बनाना ट्री ,आदि के रास्तों पर पर भी पुलिस टीम की तैनाती की जा रही है.
- गाजियाबाद के सभी प्रमुख मॉल पर और उसके आने- जाने वाले रास्ते पर, शिप्रा मॉल, महागुन मॉल, हैबिटेट सेंटर, मोहन नगर चौराहा जैसी जगहों पर भी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
- एलिवेटेड रोड पर पुलिस चीता मोबाइल और पीसीआर के जरिए निगरानी करेगी. साथ ही एलिवेटेड के दोनों तरफ एंटी पॉइंट पर भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी रहेगी. किसी दुर्घटना से निपटने के लिए पास में ही एंबुलेंस और क्रेन की व्यवस्था की रहेगी, ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में मदद और सहायता पहुंचाई जा सके.
- इंदिरापुरम, कौशांबी, टीला मोड़ इलाके में एंबुलेंस मेडिकल टीम के साथ तैनात रहेगी ताकि किसी दुर्घटना की स्थिति में मौके पर उपचार और सहायता दी जा सके.
- कौशांबी, साहिबाबाद, टीला मोड़, इंदिरापुरम जैसे इलाकों में फायर ब्रिगेड की 1-1 गाड़ियों को भी अलर्ट में रखा जाएगा, ताकि किसी दुर्घटना और आग जैसी घटना की स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके और आग की घटनाओं की रोकथाम की जा सके.
- यूपी 112 की दोपहिया और चारपहिया वाहन की पुलिस टीमें भ्रमण पर रहेंगी. जिन भीड़भाड़ वाली जगहों पर महिला और बच्चों का आवागमन ज्यादा होता है वहां पूरी तरीके से निगरानी रखी जाएगी.
- शहरी क्षेत्र से जुड़े दिल्ली बॉर्डर एरिया के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के दिल्ली से एंट्री प्वाइंट, थाना लोनी बॉर्डर, लोनी तिराहा, चमन विहार, सोनिया पुस्ता पर ब्रीथ एनालाइजर, अल्को मीटर के साथ पुलिस की तैनाती की गई है.
- नोएडा से आने वाले मुख्य रास्तों तिगरी गोल चक्कर, एबीएस कट, शाहबेरी पुलिया, जल प्लांट रोड पर भी पुलिस टीमों की तैनाती की गई है.
-NH-9 और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भी पुलिस ब्रेथ एनालाइजर के साथ चेकिंग अभियान चलाएगी.
- सभी बस अड्डा और लाल कुआं पर पुलिस टीम तैनात रहेगी. हुडदंग करने वालों पर नजर रखेगी. ट्रैफिक नियमों का पालन करायेगी.
सुरक्षा के दृष्टिगत नहरों रास्तों, नहरों के पुलों पर पुलिस की तैनात की गई है.
- पेरीफेरल रॉड और उनसे उतरने वाले रास्तों पर पुलिस टीम की तैनाती की गई है जो ट्रैफिक नियमों का पालन और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेगी.

6. गुरुग्राम में मनाना चाहते हैं नए साल का जश्न तो करें पब्लिक ट्रांसपोर्ट को यूज

- एमजी रोड और सेक्टर 29 मार्केट में वाहन ले जाने पर पाबंदी है. 300 से ज्यादा ट्रैफिक पुलिसकर्मी कमान संभालेंगे.
- 10 ट्रैफिक नाके सेक्टर 29, एमजी रोड पर व्यवस्था संभालेंगे.
- एक्सीडेंट संभावित इलाकों में क्रेन से लेकर एंबुलेंस तक की व्यवस्था रहेगी.
- हर नाके पर ड्रंक एंड ड्राइव को लेकर व्यवस्था की गई है.
- सेक्टर 29 लेजर वैली पार्किंग के साथ इससे सटे इलाकों में पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
-गुरुग्राम में करीब 150 से ज्यादा पब बार हैं, जहां न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर भारी संख्या में युवा पहुंचते हैं.

7. हैदराबाद: वाहनों की चेकिंग होगी, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर सीवी आनंद नए साल को लेकर एडवाइजरी जारी की है. यहां 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक ट्रैफिक से लेकर अन्य पाबंदियां लगाई गई हैं. शहर में हुसैन सागर झील के आसपास वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा. 
- 31 दिसंबर की रात 10 बजे से 1 जनवरी की रात 2 बजे तक NTR मार्ग, नेकलेस रोड और अपर टैंकबंद पर वाहनों के आवागमन की अनुमति नहीं होगी. लोगों से अल्टरनेट रूट का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
1). V.V स्टैच्यू (खैरताबाद) से नेकलेस रोड और NTR मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को V.V स्टैच्यू (खैरताबाद) से निरंकारी और राजभवन रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
2). BRK भवन से NTR मार्ग की ओर आने वाले वाहनों को तेलुगु थल्ली जंक्शन से इकबाल मीनार, लकड़ीकापुल, अयोध्या की ओर मोड़ा जाएगा.
3). लिबर्टी जंक्शन से आने वाले वाहनों को ऊपरी टैंकबंद की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी, इसलिए यात्रियों को अंबेडकर प्रतिमा, तेलुगु थल्ली, इकबाल मीनार, रवींद्र भारती और अन्य अल्टरनेटिव रूट पर बाएं मुड़ना होगा.
4). खैरताबाद बाजार से नेकलेस रोटरी जाने के लिए आने वाले वाहनों को खैरताबाद (बड़ा गणेश) से सेंसेशन थिएटर, राजदूत लेन, लकड़ीकापुल की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
5). सचिवालय से सटे मिंट कंपाउंड लेन को सामान्य वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया जाएगा.
6). नल्लागुट्टा रेलवे ब्रिज से आने वाले वाहनों को संजीवैया पार्क और पीवीएनआर मार्ग की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी और इसे रानीगंज/मिनिस्टर रोड की ओर मोड़ दिया जाएगा.
7). सिकंदराबाद से आने वाले वाहनों के ट्रैफिक को सेलिंग क्लब से कवाडीगुडा एक्स रोड्स, लोअर टैंकबंद, कट्टामैसम्मा मंदिर, लेफ्ट टर्न और अशोक नगर, आरटीसी एक्स रोड्स की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- 1) बेगमपेट और 2) लंगर हाउस फ्लाईओवर को छोड़कर 31 दिसंबर से 1 जनवरी की दरम्यानी रात शहर के सभी फ्लाईओवर यातायात के लिए बंद रहेंगे.
- 1 जनवरी को 2 बजे तक हैदराबाद शहर की सीमा में यात्री बसों, लॉरीज और भारी वाहनों की अनुमति नहीं होगी.
- (i) नशे में ड्राइविंग (ii) तेज और लापरवाही से ड्राइविंग (iii) ओवर स्पीडिंग और (iv) दोपहिया वाहनों पर ट्रिपल राइडिंग और अन्य ट्रैफिक उल्लंघनों पर अंकुश लगाने के लिए बड़े स्तर पर चेकिंग की जाएगी.

8. लखनऊ: 31 दिसंबर की शाम से अफसर उतरेंगे मैदान में 

यूपी में भी नए साल के आयोजन को लेकर पुलिस ने निर्देश जारी किए हैं. नया साल शांतिपूर्वक ढंग से मनाया जाए. किसी भी तरह का हुड़दंग करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिले के महत्वपूर्ण चौराहों, शॉपिंग माल, घाट और पिकनिक स्पॉट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा. शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. ब्रेथ एनालाइजर से चेकिंग कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई होगी.
- किसी भी हाल में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ की घटनाएं ना होने पाएं. ऐसी घटना वाले इलाकों में स्थानीय पुलिस के साथ डायल 112 की गाड़ियां भी गश्त करेंगी.
- 31 दिसंबर की शाम से ही जिले के वरिष्ठ अधिकारी क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे.
- 1 जनवरी को नए साल पर धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा चाक-चौबंद रखी जाएगी.
- नए साल को देखते हुए पूरे प्रदेश के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई.
- सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ चेकिंग कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

(मुंबई से दिव्येश सिंह, दिल्ली से राम किंकर, चेन्नई से अक्षय नाथ, नोएडा से भूपेंद्र चौधरी, गाजियाबाद से मयंक गौर, गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ, हैदराबाद से अब्दुल बशीर, लखनऊ से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement