Advertisement

New Year 2024 Wishes: 'नया साल आया बनकर उजाला...', इन मैसेज से करें दिन की शुरुआत, अपने करीबियों को भेजें खास बधाई संदेश

नई उमंग, नई खुशी और उत्साह के साथ नई सुबह का आगाज. नए साल का आगमन पर आप अपने करीबियों, रिश्तेदारों और दोस्तों को इस खास अंदाज में न्यू ईयर की विशेज भेज सकते हैं.

New Year Wishes New Year Wishes
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

> नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
ये दुआ करता है आपका ये चाहने वाला!
नया साल मुबारक!

 

> हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

> सोचा किसी अपने से बात करे,
अपने किसी खास को याद करे,
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएं देने का,
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आप से करे. 
हैप्पी न्यू ईयर 2024!

Advertisement

नए साल पर अपनों को भेजें खास मैसेज, अनोखे अंदाज में दें नव वर्ष की शुभकामनाएं
 

> फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिलकर जश्न मनाएं नए साल का हंसी खुशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी
नववर्ष की हार्दिक बधाई

 

> कुछ इस तरह से नववर्ष 2024 की शुरुआत होगी
चाहत अपनों की सबके साथ होगी
न फिर गम की कोई बात होगी
क्योंकि नए साल में खुशियों की बरसात होगी.
Happy New Year 2024

 

> दस्तक दी किसी ने कहा, सपने लाया हूं
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूं
नाम है मेरा SMS
आपको हैप्पी न्यू इयर विश करने आया हूं
नववर्ष 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं 

 

> आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती जी से,
दौलत मिले लक्ष्मी जी से,
खुशियाँ मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है दिल से.
Happy New Year 2024 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement