Advertisement

PM मोदी, नीतीश, CM योगी, अखिलेश यादव... नए साल के बधाई संदेश में किसने क्या कहा?

दुनिया के 41 देशों के बाद भारत ने नये साल का जश्न मनाया. ऐसे में अलग-अलग सियासी दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए नए साल पर जनता को मुबारकबाद दी है.

न्यू ईयर 2025 न्यू ईयर 2025
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 9:10 AM IST

दुनिया ने साल 2024 को गुडबाय करते हुए न्यू ईयर (2025) का पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ इस्तकबाल किया है. यह वक्त जश्न मनाते हुए, अतीत को पीछे छोड़ने और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का है. दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में टाइम जोन अलग होने के कारण हर देश का नया साल अलग समय पर शुरू हुआ. सबसे पहले किरीटीमाटी द्वीप (क्रिसमस द्वीप) में नया साल मनाया गया. दुनिया के 41 देशों के बाद भारत ने भी नये बरस का जश्न मनाया.

Advertisement

ऐसे में अलग-अलग देश के सियासी दलों के नेताओं ने भी सोशल मीडिया के जरिए नए साल पर जनता को मुबारकबाद दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "2025 की शुभकामनाएं. यह साल सभी के लिए नए मौके, कामयाबी और ढरों खुशियां लेकर आए. सभी को अच्छा स्वास्थ्य और समृद्धि का आशीर्वाद मिले."

बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "नव वर्ष के अवसर पर प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह नव वर्ष आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि, सद्भाव एवं अनंत सफलताओं का वर्ष हो. सबके सम्मिलित प्रयास से सुखी, समृद्ध एवं गौरवशाली बिहार के निर्माण का संकल्प पूरा होगा."

'UP को अग्रणी राज्य बनाने में...'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "डबल इंजन सरकार उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. राज्य में संचालित विकास एवं जन-कल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता का जीवन स्तर निरंतर बेहतर हो रहा है. डबल इंजन सरकार की योजनाओं का लाभ गरीब, किसान, नौजवान, महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "'नए भारत का नया उत्तर प्रदेश' विरासत और विकास को आगे बढ़ाने में अपनी सार्थक भूमिका का निर्वहन कर रहा है. पूर्ण विश्वास है कि ईसवी सन् -2025 में राज्य को समृद्धि एवं विकास के मार्ग पर ले जाने के डबल इंजन सरकार के प्रयासों को और अधिक गति मिलेगी."

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने कहा, "नया साल आए, सबको ख़ुशहाल बनाए और सबके जीवन में सुख-समृद्धि, संतोष, स्वास्थ्य और सौहार्द लाए."

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "सभी देशवासियों को नववर्ष 2025 की मंगलमय शुभकामनाएं. प्रभु से प्रार्थना है कि इस नए साल में आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों, जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे. हर्ष और उल्लास से भरा यह वर्ष सभी के लिए शुभ हो."

साल के पहले दिन सस्ता हुआ LPG सिलेंडर 

साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी 2025 को 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की नई कीमतें जारी की गई हैं. IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी दिल्ली (LPG Price In Delhi) में 1 जनवरी से 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब 1804 रुपये का हो गया है, जो कि बीते 1 दिसंबर को 1818.50 रुपये का था. यानी एक सिलेंडर का दाम 14.50 रुपये घट गया है. दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के अन्य महानगरों में भी इसकी कीमतें बदली हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement