Advertisement

Raksha Bandhan 2023: 'कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी...', रक्षाबंधन पर अपने भाइयों-बहनों को भेजे ये खास मैसेज

आज यानी 31 अगस्त को देशभर में राखी का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर आप अपने भाई-बहनों को प्यार भरे राखी संदेश भेज सकते हैं.

Happy Rakshabandhan 2023 Happy Rakshabandhan 2023
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

भारत में रक्षाबंधन के त्योहार का काफी महत्व है. इस दिन बहन अपने भाई को राखी बांधकर उससे अपनी रक्षा का वचन लेती हैं और बदले में भाई उसे वचन को साक्षी मानते हुए तोहफा देते हैं. रक्षाबंधन को खास बनाने के लिए आप नीचे दिए गए स्पेशल मैसेज भेजकर इस त्योहार को खास बना सकते हैं.

 

कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी
भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी
बहनों के पवित्र प्यार की दुआ है राखी
Happy Raksha Bandhan 2023!

Advertisement

 

लड़ना-झगड़ना है इस रिश्ते की शान,
रूठना और मनाना है इस रिश्ते का मान।
भाई-बहन में बसती है एक दूजे की जान,
भाई करता है बहन के पूरे हर अरमान
Happy Rakhi 2023

 

सबके चेहरे हैं खिले-खिले,
बहनों से हैं उनके भाई मिले,
दूर होंगे सारे शिकवे गिले,
हर दम प्रभु का आशीर्वाद मिले
Happy Rakshabandhan 2023

 

भईया मेरे राखी के बंधन को निभाना...भाई-बहन के इन प्यार भरे मैसेज से दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

 

सबसे प्यारी मेरी बहना,
सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशियां है तुमसे,
तुम हो तो फिर क्या कहना
Happy Raksha Bandhan 2023

 

राखी का त्योहार है
हर तरफ खुशियों की बौछार है
बंधा एक धागे में
भाई बहन का अटूट प्यार है
Happy Rakhi 2023


बहन के हाथों में भाई का हाथ है
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं 
Happy Raksha Bandhan 2023!

Advertisement


साथ पले और साथ बढ़े हम
खूब मिला बचपन में प्यार
इसी प्यार की याद दिलाने
आया राखी का त्यौहार
Happy Raksha Bandhan 2023!

 

भाई-बहनों के त्योहार रक्षाबंधन पर अपनों को भेजें ये खास मैसेज, पढ़ते ही दिल हो जाएगा खुश

 

ओस की बूंदों से भी प्यारी है, मेरी बहना
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है, मेरी बहना
आसमां से उतरी कोई राजकुमारी है
सच बोलूं तो मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना !
Happy Raksha Bandhan 2023

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement