Advertisement

Sawan Somvar 2022 Wishes: शिवभक्ति से भरें इन खास मैसेज से दें सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं

Sawan Somvar Wishes in Hindi: सावन में सोमवार का व्रत रखने से मांगी हुई हर इच्छा पूरी हो जाती है. शिवजी अपने भक्तों से प्रसन्न होकर उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. ऐसे में आप अपने दोस्तों, परिजनों और मिलने वालों को शिवभक्ति से भरें मैसेज के जरिए सावन के सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Sawan Wishes in Hindi Sawan Wishes in Hindi
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

Happy Sawan Somvar Wishes In Hindi: सावन का महीना 14 जुलाई को शुरू हो चुका है. आज यानी 18 जुलाई को इस सावन का पहला सोमवार है. भगवान शिव के भक्त इस दिन बड़ी आस्था से व्रत रखकर अपने अराध्या की अराधना करते हैं. पूरा महीना शिव भक्तों के लिए खास है. इस मौके पर आजअपने प्रियजनों, मित्रों और रिश्तेदारों को शिवभक्ति से भरे खास मैसेज भेजकर सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Advertisement

> कण-कण में शिव हैं, हर जगह में शिव हैं
वर्तमान भी शिव हैं और भविष्य काल भी शिव हैं
नमो नमो:
सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है
करम तो मैं करता जाऊंगा
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है.
ऊं नमः शिवाय.
सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्योहार है..
सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन के पहले सोमवार की शुभकामनाएं.
ॐ नमः शिवाय.

Advertisement

 

> मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार.
सावन के सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

> भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Sawan 2022.

 

> शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan 2022.

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement