Advertisement

'हरिद्वार धर्म संसद में आत्मरक्षा की बात हुई, हमले की नहीं', बोले प्रबोधानंद गिरि

प्रबोधानंद गिरि जो कि हरिद्वार धर्म संसद में शामिल भी हुए थे उन्होंने वहां हुई बातों को जायज ठहराया है. गिरि ने कहा कि वहां आत्मरक्षा की बात हुई थी, किसी पर हमले की नहीं.

प्रबोधानंद गिरि (फाइल फोटो) प्रबोधानंद गिरि (फाइल फोटो)
मोहित शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST
  • प्रबोधानंद गिरि का हरिद्वार धर्म संसद पर बयान आया
  • प्रबोधानंद गिरि ने वहां कही गई बातों को ठीक बताया

उत्तराखंड के हरिद्वार में हुई तीन दिवसीय धर्म संसद को लेकर विवाद जारी है. धर्म संसद में शामिल लोगों द्वारा विवादित भाषणों का मामला तूल पकड़ चुका है. इस बीच धर्म संसद में शामिल प्रबोधानंद गिरि (Swami Prabodhanand Giri) से आजतक ने बात की. बातचीत में प्रबोधानंद गिरि ने धर्म संसद में हुई बातों को जायज ठहराने की कोशिश की है. बता दें कि धर्म संसद में भारत के अंदर भी म्यांमार जैसा 'सफाई अभियान' चलाने की बात भी कही गई थी.

Advertisement

प्रबोधानंद गिरि ने दावा किया कि पूरे देश में अशांति और मानवता को खतरा बना हुआ है. वह बोले कि आतंकवादी और जेहादी पूरे देश को अशांति में डाले हुए हैं और मानवता पूरे विश्व में खतरे में आ गई है. प्रबोधानंद गिरि ने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदू संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए हरिद्वार में 3 दिन का धर्म संसद बुलाया गया था.

प्रबोधानंद गिरि ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे वाली घटना का भी जिक्र किया. गिरि ने आरोप लगाया कि मदरसे और मस्जिद में सिर्फ जिहादी तैयार होते हैं. वह बोले, 'यहां देवबंद से, बरेली से जाकर अफगानिस्तान में इन्होंने कब्जा कर लिया जहां से गुरु ग्रंथ साहिब और रामायण को लेकर वापस आना पड़ा.'

गिरि ने आगे कहा कि अभी स्थिति बहुत गंभीर हो गई है, जीना दुश्वार हो गया है, औरतों का रेप, गैंग रेप हो रहा है और प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है.

Advertisement

वह बोले कि हर हिंदू को अपनी सुरक्षा के लिए शस्त्र लेकर खड़ा रहना चाहिए, आत्मरक्षा करनी चाहिए और अगर आत्मरक्षा को आप गैरकानूनी मानते हो तो आप मानते रहिए. गिरि बोले, 'हमने प्रतिकार की बात की है, हमले की बात नहीं की. सामने युद्ध खड़ा है और हमें उसका सामना करना है. हम हमला नहीं कर रहे लेकिन युद्ध सामने खड़ा है और हमें उस युद्ध की तैयारी करनी है. हमने आत्मरक्षा में खड़े होने के लिए लोगों को कहां, अब देखिए जो बर्मा (म्यांमार) में हुआ, वहां मार कर लोगों को खाया गया.'

जो कश्मीर में हुआ वह पूरे देश में होने वाला है - प्रबोधानंद गिरि

प्रबोधानंद गिरि ने दावा किया कि हरिद्वार में धनपुरा जगह है जहां से हिंदुओं को मारकर निकाला गया. यह काम निरंतर चार-पांच साल से चल रहा है पर किसी भी पुलिस प्रशासन ने मदद नहीं की. कहीं 30 साल से कश्मीर से हिंदू निकाले गए  पर कोई हिंदू दोबारा बसा? जो कश्मीर में हुआ वह पूरे देश में होने वाला है.

पुलिस द्वारा धर्म संसद में शामिल वसीम रिजवी पर FIR हुई है. इसपर गिरि ने कहा कि एक महात्मा ने हिंदुओं की रक्षा के लिए आह्वान किया लेकिन जो हैदराबाद में कहते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो हम देख लेंगे वहां पर कोई नहीं देखता. अभी एक लेटेस्ट वीडियो में कहा जा रहा है कि मोदी और योगी को जाने दो फिर कौन बचाएगा. यहां गिरि ने ओवैसी के वीडियो का जिक्र किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement